देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की तरफ से दो प्रमुख एसयूवी गाड़ियों Jimny और Fronx को लॉन्च किया जाना है.
यूं तो दोनों एसयूवी को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है, लेकिन ग्राहकों को सबसे ज्यादा इंतज़ार Maruti Jimny का है.
मारुति सुजुकी ने लॉन्च से पहले इस एसयूवी को ग्राहकों को करीब से दिखाने का फैसला किया है,
कंपनी अपने NEXA डीलरशिप पर इसे प्रदर्शित करने की योजना बनाई है, जहां पर ग्राहक इस SUV को ठीक ढंग से देख सकेंगे.
मारुति सुजुकी ने इस एसयूवी को बीते जनवरी महीने में ग्रेटर नोएडा में आयोजित ऑटो एक्सपो (Auto Expo 2023) के दौरान पेश किया था.
उसी वक्त इस एसयूवी की बुकिंग भी शुरू की थी. बहुतायत लोग ऐसे हैं जो ऑटो एक्सपो नहीं पहुंच सकें, लेकिन इस एसयूवी के बारे में जानना चाहते हैं.
वर्तमान में कंपनी इस एसयूवी को 9 शहरों में प्रदर्शित कर रही है, जिसके लिए एक पूरा शिड्यूल बनाया गया है. डिटेल जानने के लिए नीचे क्लिक कीजिए.