मारुति सुजुकी ने साल के जाते-जाते ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर की पेशकश की है. कंपनी ने अपनी इकलौती लाइफस्टाइल एसयूवी Maruti Jimny पर बंपर डिस्काउंट बेनिफिट्स ऑफर किया है.
Maruti Jimny पर कंपनी बीते दिवाली के मौके पर तकरीबन 1 लाख रुपये की छूट दे रही थी, लेकिन अब इसके एंट्री लेवल वेरिएंट पर पूरे 2 लाख रुपये की छूट दी जा रही है.
कंपनी ने Maruti Jimny का नया थंडर एडिशन लॉन्च किया है, जो कि कुछ स्पेशल पैकेज के साथ पेश की जा रही है और यही इसकी कीमत कम होने का प्रमुख कारण है.
अब तक मारुति जिम्नी के Zeta MT वेरिएंट की शुरुआती कीमत 12.74 लाख रुपये थी, जो कि घटकर महज 10.74 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है. हालांकि ये प्राइस केवल लिमिटेड पीरियड तक ही है.
यानी कि, यदि आप इस एसयूवी को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो कम कीमत में खरीदने के लिए आपके पास बेहद कम टाइम है. वहीं हार्ड टॉप थार के मुकाबले ये SUV 4 लाख रुपये सस्ती हो गई है.
Jimny के थंडर एडिशन के साथ कंपनी कुछ एक्सेसरीज ऑफर कर रही है, जिसके लिए ग्राहकों को अलग से कीमत अदा करनी होगी. इस स्पेशल एडिशन में ग्राहक जेटा और अल्फा का चुनाव कर सकते हैं.
जिम्नी थंडर एडिशन में कंपनी ने कोई भी मैकेनिकल बदलाव नहीं किए हैं, इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है जो कि 105hp की पावर जेनरेट करता है. इसे 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.
बता दें कि, Jimny पहले से ही बतौर स्टैंडर्ड सुजुकी के ऑल ग्रिप (ALLGrip) फोर व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आती है. यानी कि ये फीचर आपको थंडर एडिशन में भी मिलेगा.
इस SUV में आपको 7.0 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले, 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम (ESP) जैसे फीचर्स मिलते हैं.
जिम्नी का मैनुअल वेरिएंट 16.94 किमी/लीटर और ऑटोमेटिक वेरिएंट को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये मॉडल 16.39 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देता है.
इस एसयूवी में 40 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है. इस लिहाज से ये एसयूवी फुल टैंक में मैनुअल और ऑटोमेटिक वेरिएंट्स में क्रमश: 678 किमी और 656 किमी की दूरी तय कर सकता है.