20 November 2024
BY: Aaj Tak Auto
मारुति सुजुकी देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है. पिछले कुछ सालों में इंडियन मार्केट में कई नए प्लेयर्स ने दस्तक दी है जिससे कंपनी के मार्केट शेयर पर भी असर पड़ा है.
कभी आधे से ज्यादा बाजार पर कब्जा जाए रखने वाली मारुति सुजुकी का मार्केट शेयर घटकर अब 41.6% पर आ पहुंचा है.
बीते कुछ सालों में एसयूवी की बढ़ती डिमांड ने भी मारुति की एंट्री लेवल कारों की सेल्स को प्रभावित किया है.
स्थिति चाहे जो भी हो लेकिन अभी भी मारुति सुजुकी की लोकप्रियता वैसी ही है. लेकिन कंपनी की कुछ कारों की बिक्री लगातार कम होती जा रही हैं.
इन कारों को बड़े जोर-शोर के साथ बाजार में उतारा गया था. लेकिन इनके बिक्री के आंकड़े बहुत ही निराशजनक हैं. आइये देखें इन कारों की लिस्ट-
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के रिबैज्ड वर्जन के रूप में पेश की इन्विक्टो कंपनी की सबसे महंगी कार है. बीते अक्टूबर में इसके 296 यूनिट्स बेचे गए हैं. जो पिछले साल अक्टूबर में 478 यूनिट थे.
मारुति सियाज को लंबे समय से कोई अपडेट नहीं मिली है. अक्टूबर में इस सेडान को 659 ग्राहक मिले हैं. जो पिछले साल अक्टूबर में 695 यूनिट्स थे.
मारुति जिम्नी ने महिंद्रा थार के प्रतिद्वंदी के रूप में खूब सुर्खियां बटोरी. लेकिन अक्टूबर में इसके केवल 1211 यूनिट ही बेचे गए. जो पिछले साल अक्टूबर में बेचे गए 1,852 के मुकाबले 35% कम है.