देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ख़ास सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम लेकर आई है.
मारुति सुजुकी ने अपने वाहनों के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान के तहत लीज पर वाहन उपलब्ध कराने के लिए SMAS Auto के साथ साझेदारी की घोषणा की है.
स्कीम के तहत आप 12,999 रुपये मासिक खर्च करके मारुति की कार घर ला सकते हैं. यह सेवा अब दिल्ली एनसीआर, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई आदि में उपलब्ध हैं.
सदस्यता अवधि 5 साल तक के लिए उपलब्ध है, जो 1 साल के विकल्प से भी शुरू होती है. Swift, Dzire, WagonR, Vitara Brezza या Ertiga जैसी कार ले सकते हैं.
इस मंथली सब्सक्रिप्शन मेंबरशीप वाहन की कीमत, पंजीकरण और आरटीओ खर्च, बीमा (नया और नवीनीकरण), सर्विस और रखरखाव और रोड साइड असिस्टेंस शामिल है.
जैसे किसी भी मॉडल का चुनाव कर सकते हैं. अलग-अलग मॉडलों के लिए उनकी कीमत के अनुसार सब्सक्रिप्शन प्लान और मासिक किराया भी भिन्न है.
इस योजना के तहत आप भविष्य में अपनी कार को बदल सकते हैं या फिर अपग्रेड भी कर सकते हैं. बाकी जानकारी के लिए नीचे क्लिक करें.