देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी जल्द ही अपने वाहनों की कीमत में इजाफा करने जा रही है.
कंपनी ने अपने सभी वाहनों की कीमत में बढ़ोतरी करने की घोषणा की है, जो कि आगामी 1 अप्रैल 2023 से लागू होगी.
हालांकि अभी कंपनी ने इस बात की जानकारी साझा नहीं की है कि, वाहनों की कीमत में कितना इजाफा किया जाएगा.
कंपनी का कहना है कि, वाहनों के निर्माण में लागत मूल्य बढ़ने के कारण वाहनों की कीमत में ये इजाफा किया जा रहा है.
मारुति द्वारा अपने वाहनों की कीमत में कितना इजाफा किया जाएगा. ये अलग-अलग मॉडलों पर निर्भर करेगा.
उधर, हीरो मोटोकॉर्प भी अपने व्हीकल लाइन-अप की कीमतों में 1 अप्रैल से इजाफा करेगी. पूरी खबर नीचे पढ़ें.