छोटी कारों ने दिया Maruti को झटका! जानें साल 2023 में कंपनी ने बेची कितनी कारें?

01 January 2024

BY: Aaj Tak Auto

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी को झटका लगा है. दिसंबर-23 की सेल्स रिपोर्ट सामने आ चुकी हैं, जिसमें मारुति सुजुकी की कारों की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है. 

मारुति सुजुकी द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार कंपनी ने बीते दिसंबर-23 महीने में कुल 137,551 यूनिट्स कारों की बिक्री की है, जो कि पिछले साल दिसंबर-22 में कुल 139,347 यूनिट्स थी. 

दिसंबर में कुल बिक्री

इस बिक्री में डोमेस्टिक और एक्सपोर्ट दोनों बाजारों के आंकड़े शामिल हैं. हालांकि टोटल एक्सपोर्ट सेल्स बढ़कर 26,884 यूनिट्स हो गया है, जो कि दिसंबर-22 में 21,796 यूनिट्स था. 

एक्सपोर्ट बढ़ा

अगर पूरे साल 2023 की बात करें तो मारुति सुजुकी ने 20 लाख वाहनों की बिक्री का आंकड़ा पार किया है. जनवरी-दिसंबर के बीच कंपनी ने कुल (डोमेस्टिक+एक्सपोर्ट) 20,66,219 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है.

बेची 20 लाख कारें

दिसंबर महीने में मारुति की एंट्री-लेवल कारों जैसे ऑल्टो और एस-प्रेसो ने तगड़ा झटका दिया है. दिसंबर में कंपनी ने इस सेग्मेंट में केवल 2,557 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि पहले 9,765 यूनिट्स थी.

छोटी कारों ने दिया झटका

इसके अलावा बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, स्विफ्ट, वैगनआर और इग्निस जैसे कॉम्पैक्ट सेग्मेंट में कंपनी ने कुल 45,741 यूनिट्स गाड़ियों की बिक्री की है जो कि दिसंबर-22 में 57,502 यूनिट्स थी.

छोटी कारों ने दिया झटका

यूटिलिटी व्हीकल सेग्मेंट में मारुति ने रफ्तार पकड़ी है. कंपनी ने अर्टिगा, ब्रेज़ा, फ्रांक्स, विटारा, जिम्नी, एक्सएल 6 जैसी कारों के कुल 45,957 यूनिट्स कारों की बिक्री की है जो कि पिछले दिसंबर-22 में 33,008 यूनिट्स थी. 

यूटिलिटी ने पकड़ी रफ्तार