लोगों ने जमकर खरीदी Maruti की ये कारें! बिक गईं 1.30 लाख गाड़ियां

1 January 2025

BY: Aaj Tak Auto

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी के लिए बीता महीना काफी बेहतर रहा है. दिसंबर में कंपनी ने साल-दर-साल बिक्री में 29.6% की ग्रोथ दर्ज की है. 

कंपनी ने दिसंबर में कुल 1.78 लाख (पैसेंजर और लाइट कमर्शियल) वाहनों की बिक्री की है. जो पिछले साल बेचे गए 1.37 लाख यूनिट्स के मुकाबले काफी ज्यादा है. 

वहीं घरेलू बाजार में मारुति ने कुल 1,30,117 यूनिट पैसेंजर कारों की बिक्री की है. जो पिछले साल बेचे गए 104,778 यूनिट्स के मुकाबले 24.2% ज्यादा है. 

कंपनी ने दिसंबर में 37,419 यूनिट कारों को दूसरे देशों में निर्यात किया है. जो पिछले साल के दिसंबर में एक्सपोर्ट किए गए 26,884 यूनिट के मुकाबले 39.2% ज्यादा है.

मारुति ने मिनी सेग्मेंट में कुल 7,418 यूनिट्स कारों की बिक्री की है. जो पिछले साल दिसंबर में 2,557 यूनिट्स थी. इस सेग्मेंट में ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसी कारें आती हैं.

कॉम्पैक्ट सेग्मेंट के बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट और वैगनआर के 54,906 यूनिट बेचे गए हैं. जो पिछले साल दिसंबर में 45,741 यूनिट थे.

मिड-साइज में आने वाली इकलौती सेडान सियाज के केवल 464 यूनिट बेचे गए हैं. जो पिछले साल दिसंबर में बेचे गए 489 यूनिट से थोड़ी कम है.

यूटिलिटी व्हीकल सेग्मेंट के ब्रेजा, अर्टिगा, फ्रांक्स, ग्रैंड विटारा, इन्विक्टो, जिम्नी और XL6 के कुल 55,651 यूनिट बेचे गए हैं. जो पिछले साल दिसंबर में 45,957 यूनिट थे.

वैन सेग्मेंट में आने वाली Maruti Eeco के 11,678 यूनिट बेचे गए हैं. जो पिछले साल दिसंबर में 10,034 यूनिट थे.