नवंबर महीने से कार कंपनियों को ख़ासी उम्मीदें रहती हैं. दशहरा के बाद दीवाली का मौका नई कार खरीदारी के लिए सबसे बेहतर माना जाता है, आज कई कंपनियों ने अपने सेल्स रिपोर्ट को सार्वजनिक किया है.
बीते नवंबर महीने में जहां कुछ कंपनियों ने रफ्तार पकड़ी है, वहीं कुछ ब्रांड्स को बिक्री के मामले में झटका भी लगा है. तो आइये जानें किस कंपनी ने कितनी कारें बेची हैं.
मारुति सुजुकी के लिए नवंबर महीना बेहतर रहा और कंपनी ने इस दौरान कुल 1,64,439 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि पिछले साल के इसी महीने के 1,59,044 यूनिट्स के मुकाबले 3.39% ज्यादा है.
हुंडई ने घरेलू बाजार में 3% की ग्रोथ के साथ कुल 49,451 यूनिट्स कारों की बिक्री की और दूसरे पोजिशन पर बरकरार रही. पिछले साल नवंबर महीने में कंपनी ने कुल 48,002 यूनिट्स की बिक्री की थी.
तमाम कोशिशों के बावजूद टाटा मोटर्स को झटका लगा है और पिछले साल के नवंबर महीने में बेचे गए 46,425 यूनिट्स के मुकाबले इस साल नवंबर में केवल 46,143 यूनिट्स की बिक्री हुई है.
महिंद्रा एंड महिंद्रा को नवंबर में अच्छी ग्रोथ मिली, कंपनी ने कुल 39,981 यूनिट्स गाड़ियों की बिक्री की जो कि पिछले साल के नवंबर में बेचे गए 30,238 यूनिट्स के मुकाबले 32% ज्यादा है.
MG Motors ने नवंबर महीने में कुल 4,154 यूनिट्स कारों की बिक्री की है जो कि पिछले साल में बेचे गए 4,079 यूनिट्स के मुकाबले 1.8% ज्यादा रहें.