छोटी कारों ने दिया MARUTI को झटका! जानें जून में किसने बेची कितनी कारें

5 July 2024

BY: Aaj Tak Auto

बीता जून महीना ऑटो सेक्टर के लिए कुछ खास नहीं रहा है. इस दौरान देश भर में पैसेंजर सेग्मेंट में कुल 3.40 लाख यूनिट्स वाहनों की बिक्री हुई. जो पिछले साल के जून में बेचे 3.28 लाख के मुकाबले 4% ज्यादा रही.

जून महीने में ज्यादातर कार कंपनियों ने मामूली ग्रोथ दर्ज की है. इस दौरान हुंडई-टाटा के बीच नंबर दो जंग फिर देखने को मिली. वहीं मारुति की एंट्री लेवल छोटी कारों की डिमांड काफी कम हो गई. 

तो आइये जानें कि, SUV सेग्मेंट के पहियों पर दौड़ने वाले ऑटो सेक्टर के लिए बीता जून कैसा रहा? किस कंपनी ने कितनी कारें बेची-

साउथ कोरियन कार कंपनी किआ ने जून में 21,300 यूनिट्स वाहन बेचे हैं. जो कि पिछले साल जून में बेचे गए 19,391 यूनिट्स के मुकाबले 10% ज्यादा है.

6- Kia

टोयोटा पांचवे पायदान पर है. कंपनी ने बीते जून में 25,752 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है. जो कि पिछले साल के जून में कुल 18,237 यूनिट्स के मुकाबले 41% ज्यादा है.

5- Toyota

महिंद्रा ने भी 23% की ग्रोथ दर्ज की और चौथे पायदा पर कब्जा किया. बीते जून में कंपनी ने 40,022 यूनिट्स वाहन बेचे जो पिछले साल के जून में 32,588 यूनिट्स थें.

4- Mahindra

टाटा मोटर्स तीसरे पोजिशन पर रहा. कंपनी ने जून में 43,524 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है. जो कि पिछले साल के जून में बेचे गए 47,235 यूनिट्स के मुकाबले 8% कम है.

3- Tata Motors

हुंडई लगातार दूसरे पोजिश पर काबिज है. कंपनी ने जून में कुल 50,103 यूनिट्स कारों की बिक्री की है. जो कि पिछले साल में बेचे गए 50,001 यूनिट्स के मुकाबले 0.2% ज्यादा है.

2- Hyundai

हमेशा की तरफ मारुति सुजुकी अव्वल है. जून में कंपनी ने घरेलू बाजार में कुल 1,37,160 यूनिट्स कारें बेची हैं. जो पिछले साल जून में 1,33,027 यूनिट्स थें. कंपनी ने 3.1% की मामूली ग्रोथ दर्ज की है. 

1- Maruti Suzuki

Maruti Suzuki के मिनी कार सेग्मेंट (ऑल्टो और एस-प्रेसो) की डिमांड तेजी से गिरी है. कंपनी ने इस सेग्मेंट में कुल 9,395 यूनिट्स बेचे हैं. जो पिछले साल जून में 14,054 यूनिट्स थें.