Maruti ने लॉन्च किया सबसे पावरफुल मिनी-ट्रक! कीमत 5.30 लाख

By: Aajtak Auto

मारुति सुजुकी ने अपने अपग्रेडेड कमर्शियल व्हीकल सुपर कैरी मिनी ट्रक को लॉन्च किया है. 

यह मिनी ट्रक पेट्रोल और सीएनजी दोनों वेरिएंट में उपलब्ध है.

कंपनी का दावा है कि ये देश की सबसे पावरफुल मिनी-ट्रक है.

 मारुति सुपर कैरी मिनी ट्रक की शुरुआती कीमत 5.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. 

इसमें कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का एडवांस के-सीरीज डुअल-जेट वीवीटी पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है, जो कि 79.59bhp की पावर जेनरेट करता है.

इसका पेट्रोल वेरिएंट 740 किलोग्राम और सीएनजी वेरिएंट अधिकतम 625 किलोग्राम तक का पेलोड कैपेसिटी के साथ आता है. 

कंपनी का दावा है कि, नई सुपर कैरी का केबिन बिल्कुल कार जैसा है, जो एडवांस फीचर्स से लैस है.