कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी जल्द ही बाजार में अपनी दो मशहूर कारों Swift और Dzire के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को लॉन्च करने की योजना बना रही है.
दोनों कारें पहले से ही काफी मशहूर हैं. कंपनी इन दोनों कारों में स्ट्रांग हाइब्रिड तकनीक का इस्तेमाल करेगी, जिससे ये शानदार माइलेज देंगी.
कंपनी इन दोनों कारों को अगले साल तक बाजार में पेश कर सकती है. Swift के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को 2024 की पहली छमाही में पेश किए जाने की उम्मीद है.
Swift में कंपनी 1.2 लीटर की क्षमता का स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन का इस्तेमाल कर सकती है. इसे मौजूदा K12C इंजन के साथ ही बेचा जाएगा.
संभव है कि कंपनी नए हाइब्रिड इंजन को इस कार के हायर वेरिएंट में शामिल करे. ये तकनीक पहले ही ग्रैंड विटारा और टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर में है.
स्विफ्ट और डिजायर अपने छोटे आकार और कम वजन के कारण 35 से 40 किमी/लीटर तक का माइलेज दे सकती है. हालांकि आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया.
ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इसे 7.50 लाख रुपये की कीमत में पेश कर सकती है. बाकी डिटेल्स नीचे जानें.