11 October 2024
BY: Aaj Tak Auto
भारतीय बाजार में हैचबैक कारों की डिमांड हमेशा से रही है. हैचबैक सेग्मेंट में हाल के दिनों में कई नए मॉडल पेश हुए हैं लेकिन मारुति सुजुकी की पकड़ सबसे मजबूत है.
हाल ही में मारुति सुजुकी ने बाजार में अपनी मशहूर हैचबैक कार Maruti Swift के फोर्थ जेनरेशन मॉडल को लॉन्च किया था.
लॉन्च के बाद से ही इस कार ने अपनी ताकत दिखा दी है और बीते सितंबर में ये देश की बेस्ट सेलिंग हैचबैक कार बन गई है.
सितंबर में कंपनी ने इस कार के 16,241 यूनिट्स की बिक्री की है. जो पिछले साल सितंबर में बेचे गए 14,703 यूनिट्स के मुकाबले 10% ज्यादा है.
महज 6.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में आने वाली नई Swift को कंपनी ने सीएनजी वेरिएंट में भी पेश किया है. जिसकी कीमत 8.20 लाख रुपये से शुरू होती है.
इसमें बिल्कुल नया 1.2 लीटर की क्षमता का 'Z' सीरीज इंजन दिया गया है. इसका पेट्रोल वेरिएंट 25.72 किमी/लीटर और CNG वेरिएंट 32 किमी/किग्रा का माइलेज देता है.
कार के इंटीरियर को स्मार्ट लुक दिया गया है. इसका केबिन Fronx से मिलता-जुलता है. इसमें फ्री-स्टैंडिंग इंफोटेंमेंट सिस्टम, नए स्टाइल का सेंटर एयर-कॉन वेंट्स दिए गया हैं.
नई स्विफ्ट में कंपनी 9 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, पिछले हिस्से में AC वेंट्स, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल जैसे फीचर्स दे रही है.
इस कार को पहले से और भी ज्यादा सेफ किया गया है. इसके सभी वेरिएंट्स में 6 एयरबैग दिया जा रहा है. इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल भी मिलता है.