SUV के आगे फीकी पड़ गई थी हैचबैक! 6.49 लाख की इस कार ने मचाया तहलका

8 November 2024

BY: Aaj Tak Auto

बीते कुछ सालों में इंडियन कार मार्केट में स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (SUV) सेग्मेंट की कारों की डिमांड में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है.

ख़ास तौर पर कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों ने हैचबैक को तकरीबन हाशिए पर ला दिया था. आलम ये रहा है कि बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट से हैचबैक नदारद हो रहे थें.

लेकिन हाल ही में बाजार में लॉन्च हुई 6.49 लाख की हैचबैक कार ने बिक्री से सबको चौंका दिया है. अक्टूबर में ये देश की दूसरी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कार बनी है.

तो आइये देखें टॉप 5 बेस्ट सेलिंग हैचबैक कारों की एक लिस्ट-

हुंडई आई10 अक्टूबर की पांचवी बेस्ट सेलिंग हैचबैक बनी है. इसके कुल 6,235 यूनिट्स बेचे गए हैं जो पिछले साल अक्टूबर में बेचे गए 6,552 यूनिट्स के मुकाबले 5% कम है.

कीमत: 5.92 लाख

5- Hyundai Grand i10

देश की सबसे सस्ती कार चौथे पायदान पर रही है. अक्टूबर में इसके 8,548 यूनिट्स बेचे गए हैं. जो पिछले साल के अक्टूबर में बेचे गए 11,200 यूनिट्स के मुकाबले 24% कम है.

कीमत: 3.99 लाख

4- Maruti Alto K10

मारुति वैगनआर तीसरे पायदान पर रही है. इसके कुल 13,922 यूनिट्स बेचे गए हैं जो पिछले साल अक्टूबर में बेचे गए 22,080 यूनिट्स के मुकाबले 37% कम है.

कीमत: 5.54 लाख

3- Maruti Wagon R

मारुति बलेनो दूसरी बेस्ट सेलिंग हैचबैक रही है. अक्टूबर में इसके 16,565 यूनिट्स बेचे गए हैं. जो पिछले साल अक्टूबर में कुल 16,050 यूनिट्स थें.

कीमत: 6.66 लाख

2- Maruti Baleno

हालिया लॉन्च स्विफ्ट की बिक्री 15% गिरी है, बावजूद इसके ये बेस्ट सेलिंग हैचबैक बनी है. इसके कुल 17,539 यूनिट्स बेचे गए हैं जो पिछले साल अक्टूबर में 20,598 यूनिट्स थें.

कीमत: 6.49 लाख

1- Maruti Swift