6 लाख की कार ने सबको पछाड़ा!

BY: Aaj Tak Auto

लोगों ने जमकर खरीदी ये गाड़ी

अगस्त महीने में बेचे गए वाहनों की सेल्स रिपोर्ट आ गई है. कुछ एक को छोड़कर ज्यादातर वाहन निर्माताओं के लिए बीता महीना काफी बेहतर रहा. 

बीते अगस्त महीने में मारुति सुजुकी की एक छोटी कार की डिमांड ने सबको हैरान कर दिया है. अचानक से इस हैचबैक कार की डिमांड 65% तक बढ़ गई. 

हम बात कर रहे हैं Maruti Swift की, बिक्री के मामले में इस हैचबैक ने सबको पछाड़ दिया है और देश की बेस्ट सेलिंग कार बन गई है. 

बीते अगस्त महीने में मारुति सुजुकी ने इस कार के कुल 18,653 यूनिट्स की बिक्री है, जो कि पिछले साल के इसी महीने में 11,275 यूनिट्स थी. 

1- Maruti Swift

वहीं दूसरे पायदान पर Maruti Baleno रही है, कंपनी ने इसके कुल 18,516 यूनिट्स की बिक्री की है. जो कि पिछले साल 18,418 यूनिट्स थी.

2- Maruti Baleno

मारुति की टॉल ब्वॉय कही जाने वाली Maruti Wagon R देश की तीसरी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कार बनी है. इसके कुल 15,578 यूनिट्स बेचे गए हैं. 

3- Maruti Wagon R

Maruti Brezza देश की चौथी और सबसे ज्यादा बेची जाने वाली SUV बनी है. एसयूवी सेग्मेंट में इसने सबको पछाड़ दिया है. इसके कुल 14,572 यूनिट्स की बिक्री की गई है. 

4- Maruti Brezza

Tata Motors की सबसे सस्ती एसयूवपी Punch पांचवे पायदा पर है. कंपनी ने इसके कुल 14,523 यूनिट्स की बिक्री की है. 

5- Tata Punch