50 हजार की फ्री एक्सेसरीज ... 32Km का माइलेज! लॉन्च हुई नई Swift Blitz

17 October 2024

BY: Aaj Tak Auto

मारुति सुजुकी इस बार फेस्टिव सीजन को अलग ढंग से सेलिब्रेट कर रही है. कंपनी अपने मौजूदा मॉडलों के स्पेशल एडिशन को पेश कर रही है.

ग्रैंड विटारा और बलेनो के क्रमशः डोमिनियन और रीगल एडिशन के बाद, अब स्विफ्ट हैचबैक के लिए Swift Blitz एडिशन लॉन्च किया है.

Swift Blitz सभी 5 वेरिएंट्स में बिक्री के लिए उपलब्ध है. इसमें कंपनी ने कुछ नए फीचर्स को शामिल किया है.

इस कार में रियर अंडरबॉडी स्पॉयलर, बूट के उपर एक स्पॉयलर, फॉगलैंप, इल्यूमिनेटेड डोर सिल्स, डोर वाइजर और साइड में मोल्डिंग्स दे रही है.

इन एक्सेसरीज की कीमत तकरीबन 49,848 रुपये बताइ जा रही है. जो कि कार के साथ बिल्कुल मुफ्त मिलेगा. यानी कि ग्राहकों को Blitz एडिशन में इसके लिए कोई रकम नहीं देनी होगी.

Swift Blitz वेरिएंट की कीमत भी रेगुलर मॉडल जितनी ही है. इसकी कीमत 6.49 लाख रुपये से शुरू होकर 8.02 लाख रुपये तक जाती है.

इस कार में 1.2 लीटर की क्षमता का नया 'Z' सीरीज पेट्रोल इंजन दिया गया है. ये इंजन 82hp की पावर और 112Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

ये कार पेट्रोल इंजन के साथ ही कंपनी फिटेड CNG वेरिएंट में भी उपलब्ध है. इसका पेट्रोल वेरिएंट 24.8 किमी/लीटर और सीएनजी वेरिएंट 32.85 किमी/किग्रा तक का माइलेज देता है.

इस त्योहारी सीजन में मारुति सुजुकी की तरफ से पांचवा स्पेशल एडिशन पेश किया गया है. ताकि फेस्टिव सीजन में सेल्स को बढ़ाया जा सके.

इससे पहले कंपनी बलेनो रीगल एडिशन, ग्रैंड विटारा डोमिनियन एडिशन, वैगन आर वाल्ट्ज एडिशन और इग्निस रेडिएंस एडिशन लॉन्च कर चुकी है.