5 September 2024
BY: Aaj Tak Auto
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने इस साल मई में अपनी मशहूर हैचबैक कार Maruti Swift के फोर्थ जेनरेशन मॉडल को लॉन्च किया था.
उस वक्त इस कार को 6.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत में पेश किया गया था. अब कंपनी इसके CNG वर्जन को बाजार में लॉन्च करने जा रही है.
ऑटो टुडे की रिपोर्ट में डीलरशिप सोर्स के हवाले से बताया गया है कि, Swift CNG को सितंबर महीने के दूसरे सप्ताह में बिक्री के लिए लॉन्च किया जाएगा.
बता दें कि, सीएनजी कारों के मामले में मारुति सुजुकी का व्हीकल पोर्टफोलियो में समय सबसे बड़ा है. कंपनी की 14 कारें सीएनजी किट के साथ आती हैं.
फोर्थ जेनरेशन SWIFT में कंपनी ने नए 'Z' सीरीज के 1.2 लीटर, 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है. जो 82PS की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन (MT) और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन (AT) के साथ जोड़ा गया है. सीएनजी वेरिएंट में टॉर्क थोड़ा कम होगा.
मारुति स्विफ्ट का मैनुअल वेरिएंट 24.80 किमी/लीटर और ऑटोमेटिक वेरिएंट 25.75 किमी/लीटर तक का माइलेज देता है. उम्मीद है कि इसका CNG वेरिएंट बेहतर माइलेज देगा.
आमतौर पर मारुति की सीएनजी कारें अपने पेट्रोल वेरिएंट के मुकाबले तकरीबन 1 लाख रुपये महंगी होगी. ऐसे में स्विफ्ट सीएनजी से भी यही उम्मीद की जा रही है.
नई स्विफ्ट में 9-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6-स्पीकर आर्कमिस-ट्यून्ड ऑडियो सिस्टम, रियर वेंट्स के साथ ऑटोमैटिक AC, वायरलेस फोन चार्जिंग, क्रूज कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप जैसे फीचर्स मिलते हैं.
इसके अलावा बतौर स्टैंडर्ड 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल-होल्ड असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं.