40Km का माइलेज... ADAS सेफ्टी! शुरू हो गई भारतीयों की पसंदीदा कार की टेस्टिंग

5 November 2023

BY: Aaj Tak Auto

Maruti Suzuki की कारें भारत में सबसे ज्यादा बेची जाती हैं, एंट्री लेवल हैचबैक से लेकर सेडान और अब एसयूवी सेग्मेंट में भी मारुति अपनी पकड़ मजबूत कर चुकी है.

लेकिन मारुति की एक कार को लंबे समय से कोई बड़ अपडेट नहीं मिला है, जिसका इंतजार तकरीबन हर किसी को है. दशकों से ये कार इंडियन मार्केट में बेस्ट सेलर्स की लिस्ट में टॉप पर रही है. 

हम बात कर रहे हैं Maruti Swift की, जिसके नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल या यूं कहें कि, नए कॉन्सेप्ट मॉडल को हाल ही में कंपनी ने जापान मोबिलिटी शो के दौरान पेश किया था. अब इस कार की टेस्टिंग शुरू हो गई है. 

ये Maruti Swift का फोर्थ जेनरेशन मॉडल है, पैरेंज कंपनी सुजुकी ने इसे बतौर कॉन्सेप्ट पेश किया था. अब इसके प्रोडक्शन रेडी मॉडल का भारत में परीक्षण किया जा रहा है. एक्स्टीरियर से लेकर इंटीरियर तक इस कार में कई बदलाव किए गए हैं.

नई मारुति स्विफ्ट कई मायनो में बेहद ख़ास होगी, बॉडी स्टाइल पहले जैसा ही है लेकिन इस कार में कई ऐसे एडवांस फीचर्स को शामिल किया जा रहा है जो कि आपका ड्राइविंग एक्सपीरिएंस और भी बेहतर कर देगी.

नई SWIFT में कंपनी बिल्कुल नया फ्रंट फेस दे रही है, जैसा कि कॉन्सेप्ट मॉडल में दिखाया गया था. इसमें अपडेटेड LED हेडलाइट, ग्रिल, L-शेप डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL's) और फॉग लैंप देखे जा सकते हैं. 

साइड प्रोफाइल की बात करें तो इसमें 16 इंच का नए डिज़ाइन का अलॉय व्हील दिया गया है, डोर हैंडल्स को अब चेंज कर दिया गया है, दरवाजों के उपर से हटा कर अब इसे पारंपरिक पोजिशन पर जगह दी गई है. 

कार का पिछला हिस्सा काफी हद तक मौजूदा मॉडल जैसा ही है, लेकिन इसमें नए डिज़ाइन की टेल-लाइट और नया बंपर इसे अपडेट के तौर देखने को मिलता है. इसके अलावा रियर सेक्शन पहले जैसा ही है.

मारुति स्विफ्ट के केबिन की बात करें तो इसमें अपडेटेड डैशबोर्ड, नया लेआउट और नया अपहोल्स्ट्री दिया गया है. इसमें 9 इंच का फ्री-स्टैंडिंग इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है. 

इसके अलावा ऑटोमेटिक HVAC के साथ जापानी मॉडल में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी दिया गया है. हालांकि इंडियन मॉडल में ये फीचर मिलेगा या नहीं इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. 

सबसे बड़ा बदलाव इस कार के इंजन के रूप में देखा जा रहा है, कंपनी ने इसमें 1.2 लीटर की क्षमता का 3 सिलिंडर युक्त Z-सीरीज इंजन दिया है, मौजूदा मॉडल में K-सीरीज का 1.2 लीटर इंजन मिलता है.

जापान में पेश की गई Swift Hybrid वर्जन थी और नए इंजन से बेहतर माइलेज की उम्मीद की जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ये कार 35 से 40 किमी का माइलेज देगी.