एक अदद कार का सपना तकरीबन हर किसी का होता है, हर कोई चाहता है कि उसकी पहली ड्रीम कार बेहतरीन फीचर्स से लैस होने के साथ ही किफायती भी हो.
Credit: Pixabay
यदि आप भी अपनी पहली कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं और बजट आपके आड़े आ रहा है तो आज हम आपके लिए टॉप 5 ऐसी की चुनिंदा कारों की लिस्ट लेकर आए हैं, जो आपके बजट में बिल्कुल फिट होंगी.
Credit: Getty
कम कीमत के साथ ही बेहतरीन माइलेज और स्पोर्टी लुक के चलते ये कारें देश भर में काफी मशहूर हैं. हमने अपनी इस लिस्ट में कॉम्पैक्ट SUV गाड़ियों को भी जगह दी है, आगे की स्लाइड में देखे लिस्ट-
Credit: Social Media
यदि आप एक मजबूत हैचबैक में सफर करना चाहते हैं तो टाटा टिएगो आपके लिए बेहतर विकल्प साबित होगी. इस कार में 242 लीटर का बूट स्पेस मिलता है.
ये कार कुल 6 वेरिएंट्स में आती है और ये भी पेट्रोल इंजन के साथ कंपनी फिटेड CNG विकल्प के साथ उपलब्ध है.
नई Hyundai Grand i10 Nios को अब पहले से और भी ज्यादा स्पोर्टी लुक दिया गया है. इसमें 15 इंच के नए अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जो कि कार के साइड प्रोफाइल को बेहतर बनाते हैं.
कंपनी ने इसमें 1.2 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है, ये कार कंपनी फिटेड CNG किट के साथ भी उपलब्ध है.
यदि आप कम खर्च में SUV का मजा लेना चाहते हैं तो रेनो किगर आपके लिए बेहतर विकल्प होगी. कुल पांच वेरिएंट में आने वाली ये इस एसयूवी में पूरे 405 लीटर का बूट स्पेस मिलता है.
इस SUV में चार एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), स्पीड-सेंसिंग डोर लॉक, एक रियर-व्यू कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं.
अपनी पहली कार के तौर पर आप मारुति स्विफ्ट का चुनाव कर सकते हैं. कंपनी ने इस कार में 1.2 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है जो कि CNG वेरिएंट में भी आता है.
इस कार में 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, क्रूज कंट्रोल, ऑटो एसी, डुअल फ्रंट एयरबैग, EBD के साथ ABS जैसे फीचर्स मिलते हैं.
यदि आप एक किफायती SUV की तलाश में हैं तो टाटा पंच आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकती है. ये देश की सबसे सुरक्षित SUV में से एक है, ख़ास बात ये है कि ये CNG वेरिएंट में भी उपलब्ध है.
इस एसयूवी में सात इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, ऑटो एयर कंडीशनिंग, स्वचालित हेडलाइट्स, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और क्रूज़ कंट्रोल शामिल हैं.