Tata-Hyundai में जंग जारी, मारुति ने पकड़ी रफ्तार! जानें किसने बेची कितनी कारें

3 December 2024

BY: Aaj Tak Auto

बीता नवंबर देश के ऑटो सेक्टर के लिए काफी बेहतर रहा. इस महीने बाजार में कई नई कार-बाइक्स ने दस्तक दी है.

इस दौरान कुछ कार कंपनियों ने ग्रोथ दर्ज की तो कुछ ने अपनी रफ्तार बनाए रखी. तो आइये देखें नवंबर में किसने कितनी कारें बेची हैं.

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने नवंबर में कुल 26,323 कारें बेची हैं. जो नवंबर 2023 में बेची गई 17,818 यूनिट्स की तुलना में 48% ज्यादा है.

5- Toyota 

महिंद्रा ने बीते नवंबर में कुल 46,222 यूनिट्स कारों की बिक्री की है. जो पिछले साल नवंबर में बेचे गए 39,981 यूनिट्स के मुकाबले 16% ज्यादा है.

4- Mahindra

टाटा और हुंडई के बीच नंबर दो की जंग जारी है. कंपनी ने नवंबर में कुल 47,117 कारें बेची हैं. जो पिछले साल बेचे गए 46,143 यूनिट्स के मुकाबले 2% ज्यादा है. 

3- Tata Motors

हुंडई ने नवंबर में कंपनी ने कुल 48,246 कारें बेची हैं. जो पिछले साल नवंबर के 49,451 यूनिट्स के मुकाबले 7% कम है. बीते महीने टाटा और हुंडई के बीच केवल कुछ कारों का अंतर रहा है.

2- Hyundai

मारुति सुजुकी हमेशा की तरफ नंबर वन है. कंपनी ने नवंबर में कुल 144,238 कारों की बिक्री की है. जो पिछले साल नवंबर में बेचे गए 136,667 यूनिट्स के मुकाबले 5.5% ज्यादा है.

1- Maruti Suzuki