Maruti से लेकर Citroen तक! देखें हर ब्रांड्स की बेस्ट सेलिंग कारें

16 December 2024

BY: Aaj Tak Auto

भारतीय कार बाजार पिछले कुछ सालों में तेजी से बढ़ा है. दुनिया भर के दिग्गज वाहन निर्माता इस बाजार में अपनी पैठ बनाने में जुटे हैं.

कुछ कार कंपनियों ने ग्राहकों की नब्ज पकड़ते हुए सफलता भी हासिल की है. लेकिन कुछ कार निर्माता अभी भी संघर्ष करते हुए देखे जा रहे हैं.

आज हम आपको बीते नवंबर में देश में मौजूद सभी कार ब्रांड्स के बेस्ट सेलिंग कारों की एक लिस्ट लेकर आए हैं. देखिए किस ब्रांड की किस कार को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है.

फ्रेंच कार कंपनी सिट्रायन ने नवंबर में कुल 509 गाड़ियां बेची हैं.  सी3 एयरक्रॉस ब्रांड की बेस्ट सेलिंग कार रही है. कंपनी ने नवंबर में देश भर में इसके 201 यूनिट्स की बिक्री की है.

कीमत: 8.49 लाख

Citroen C3 Aircross

Renault ने नवंबर में कुल 2,811 गाड़ियों की बिक्री की है. इस दौरान सबसे किफायती 7-सीटर कार ट्राइबर ब्रांड की बेस्ट सेलिंग कार रही है. इसके 1486 यूनिट्स बेचे गए हैं.

कीमत: 6.00 लाख

Renault Triber

फॉक्सवैगन का संघर्ष जारी है. नवंबर में कंपनी ने कुल 3,033 गाड़ियां बेची हैं. इस दौरान टाइगुन के सबसे ज्यादा 1497 यूनिट्स बेचे गए हैं.

कीमत: 11.70 लाख

Volkswagen Taigun

स्कोडा ने नवंबर में कुल 2,886 कारों की बिक्री की है. इस दौरान कुशाक कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार रही है. कंपनी ने नवंबर में इसके कुल 1524 यूनिट्स बेचे हैं.

कीमत: 10.89 लाख

Skoda Kushaq

होंडा ने हाल ही में नई अमेज लॉन्च की है. कंपनी ने नवंबर में कुल 5,005 गाड़ियां बेची हैं. इस महीने होंडा अमेज कुल 2628 यूनिट्स के साथ बेस्ट सेलिंग कार रही है.

कीमत: 8.00 लाख

Honda Amaze 

केवल दो कारों मैग्नाइट और एक्सट्रेल पर दौड़ रही निसान ने नवंबर में कुल 2,342 कारें बेची हैं. दिलचस्प ये है कि ये सभी यूनिट्स मैग्नाइट के ही हैं. एक्सट्रेल को एक भी ग्राहक नहीं मिले हैं.

कीमत: 5.99 लाख

Nissan Magnite 

मोरिस गैराजेज (MG) का फोकस इलेक्ट्रिक कारों पर है. कंपनी ने नवंबर में कुल 6019 यूनिट्स की बिक्री की है. जिसमें 3144 यूनिट्स विंडसर इलेक्ट्रिक के हैं.

कीमत: 13.50 लाख

MG Windsor

इनोवा, टोयोटा किर्लोस्कर की बेस्ट सेलिंग कार रही है. कंपनी ने नवंबर में कुल 25,183 गाड़ियां बेची हैं. जिसमें से अकेले टोयोटा इनोवा के 7,867 यूनिट्स हैं.

कीमत: 19.99 लाख

Toyota Innova

किआ ने भारतीय बाजार में नवंबर में कुल 20,600 कारों की बिक्री की है. इस दौरान सॉनेट एसयूवी ब्रांड की बेस्ट सेलिंग मॉडल रही है. कंपनी ने इसके कुल 9255 यूनिट्स बेचे हैं.

कीमत: 8.00 लाख

Kia Sonet

महिंद्रा ने नवंबर में कुल 46,222 गाड़ियों की बिक्री की है. इस महीने स्कॉर्पियो ब्रांड की बेस्ट सेलिंग मॉडल रही है. इस एसयूवी के कुल 12704 यूनिट्स बेचे गए हैं.

कीमत: 13.62 लाख

Mahindra Socrpio

टाटा मोटर्स अपने बेस्ट सेलिंग मॉडल पंच पर दौड़ रहा है. नवंबर में कंपनी ने कुल 47,063 गाड़ियां बेची हैं. जिसमें से अकेले टाटा पंच के 15435 यूनिट्स शामिल हैं.

कीमत: 6.13 लाख

Tata Punch

हुंडई ने नवंबर में कुल 48,246 यूनिट्स कारों की बिक्री की है. इस दौरान क्रेटा बेस्ट सेलिंग मॉडल रही है, जिसके कुल 15452 यूनिट्स की बिक्री की गई है.

कीमत: 11.00 लाख

Hyundai Creta

मारुति सुजुकी ने घरेलू बाजार में नवंबर में कुल 1,41,312 यूनिट्स की बिक्री की है. इस महीने मारुति बलेनो बेस्ट सेलिंग मॉडल रही है. इसके कुल 16293 यूनिट्स बेचे गए हैं. 

कीमत: 6.66 लाख

Maruti Baleno