16 December 2024
BY: Aaj Tak Auto
भारतीय कार बाजार पिछले कुछ सालों में तेजी से बढ़ा है. दुनिया भर के दिग्गज वाहन निर्माता इस बाजार में अपनी पैठ बनाने में जुटे हैं.
कुछ कार कंपनियों ने ग्राहकों की नब्ज पकड़ते हुए सफलता भी हासिल की है. लेकिन कुछ कार निर्माता अभी भी संघर्ष करते हुए देखे जा रहे हैं.
आज हम आपको बीते नवंबर में देश में मौजूद सभी कार ब्रांड्स के बेस्ट सेलिंग कारों की एक लिस्ट लेकर आए हैं. देखिए किस ब्रांड की किस कार को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है.
फ्रेंच कार कंपनी सिट्रायन ने नवंबर में कुल 509 गाड़ियां बेची हैं. सी3 एयरक्रॉस ब्रांड की बेस्ट सेलिंग कार रही है. कंपनी ने नवंबर में देश भर में इसके 201 यूनिट्स की बिक्री की है.
Renault ने नवंबर में कुल 2,811 गाड़ियों की बिक्री की है. इस दौरान सबसे किफायती 7-सीटर कार ट्राइबर ब्रांड की बेस्ट सेलिंग कार रही है. इसके 1486 यूनिट्स बेचे गए हैं.
फॉक्सवैगन का संघर्ष जारी है. नवंबर में कंपनी ने कुल 3,033 गाड़ियां बेची हैं. इस दौरान टाइगुन के सबसे ज्यादा 1497 यूनिट्स बेचे गए हैं.
स्कोडा ने नवंबर में कुल 2,886 कारों की बिक्री की है. इस दौरान कुशाक कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार रही है. कंपनी ने नवंबर में इसके कुल 1524 यूनिट्स बेचे हैं.
होंडा ने हाल ही में नई अमेज लॉन्च की है. कंपनी ने नवंबर में कुल 5,005 गाड़ियां बेची हैं. इस महीने होंडा अमेज कुल 2628 यूनिट्स के साथ बेस्ट सेलिंग कार रही है.
केवल दो कारों मैग्नाइट और एक्सट्रेल पर दौड़ रही निसान ने नवंबर में कुल 2,342 कारें बेची हैं. दिलचस्प ये है कि ये सभी यूनिट्स मैग्नाइट के ही हैं. एक्सट्रेल को एक भी ग्राहक नहीं मिले हैं.
मोरिस गैराजेज (MG) का फोकस इलेक्ट्रिक कारों पर है. कंपनी ने नवंबर में कुल 6019 यूनिट्स की बिक्री की है. जिसमें 3144 यूनिट्स विंडसर इलेक्ट्रिक के हैं.
इनोवा, टोयोटा किर्लोस्कर की बेस्ट सेलिंग कार रही है. कंपनी ने नवंबर में कुल 25,183 गाड़ियां बेची हैं. जिसमें से अकेले टोयोटा इनोवा के 7,867 यूनिट्स हैं.
किआ ने भारतीय बाजार में नवंबर में कुल 20,600 कारों की बिक्री की है. इस दौरान सॉनेट एसयूवी ब्रांड की बेस्ट सेलिंग मॉडल रही है. कंपनी ने इसके कुल 9255 यूनिट्स बेचे हैं.
महिंद्रा ने नवंबर में कुल 46,222 गाड़ियों की बिक्री की है. इस महीने स्कॉर्पियो ब्रांड की बेस्ट सेलिंग मॉडल रही है. इस एसयूवी के कुल 12704 यूनिट्स बेचे गए हैं.
टाटा मोटर्स अपने बेस्ट सेलिंग मॉडल पंच पर दौड़ रहा है. नवंबर में कंपनी ने कुल 47,063 गाड़ियां बेची हैं. जिसमें से अकेले टाटा पंच के 15435 यूनिट्स शामिल हैं.
हुंडई ने नवंबर में कुल 48,246 यूनिट्स कारों की बिक्री की है. इस दौरान क्रेटा बेस्ट सेलिंग मॉडल रही है, जिसके कुल 15452 यूनिट्स की बिक्री की गई है.
मारुति सुजुकी ने घरेलू बाजार में नवंबर में कुल 1,41,312 यूनिट्स की बिक्री की है. इस महीने मारुति बलेनो बेस्ट सेलिंग मॉडल रही है. इसके कुल 16293 यूनिट्स बेचे गए हैं.