31 December 2024
BY: Aaj Tak Auto
कल से यानी 1 जनवरी से नए साल की शुरुआत के साथ ही कार खरीदारी महंगी हो जाएगी. क्योंकि ज्यादातर कार कंपनियों ने प्राइस हाइक का ऐलान किया है.
इस महीने ज्यादातर कार कंपनियां स्टॉक क्लीयरेंस सेल भी ऑफर कर रही हैं. जिसमें मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, हुंडई और टोयोटा प्रमुख हैं.
तो आइये देखें किन कंपनियों की कारें आगामी 1 जनवरी से कितनी महंगी हो जाएंगी. देखें लिस्ट-
टाटा मोटर्स ने ऐलान किया है कि वो अगले साल जनवरी से अपने वाहनों की कीमत में तकरीबन 3% तक का इजाफा करेगा. इसमें टिएगो से लेकर हालिया लॉन्च कर्व सभी वाहन शामिल होंगे.
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी भी अपने पोर्टफोलियो के प्राइस अपडेट देने जा रही है. मारुति की कारें जनवरी से तकरीबन 4% तक महंगी हो जाएंगी.
साउथ कोरियन कार कंपनी हुंडई ने ऐलान किया है कि वो अपने कारों की कीमत में तकरीबन 25,000 रुपये तक का इजाफा करेगी.
महिंद्रा ने बढ़ती मुद्रास्फीति और कमोडिटी लागत का हवाला देते हुए अपनी एसयूवी और कमर्शियल व्हीकल रेंज की कीमतों पर 3% तक की वृद्धि का ऐलान किया है.
सेल्टॉस और सॉनेट जैसी कारों को पेश करने वाली किआ इंडिया ने भी जनवरी से प्राइस हाइक का ऐलान किया है. किआ की कारों की कीमत में 2% तक का इजाफा किया जाएगा.
ब्रिटिश कार ब्रांड मोरिस गैराजेज (MG) ने घोषणा की है कि जनवरी 2025 से कारों की एक्स-शोरूम कीमत में 3% तक का इजाफा किया जाएगा.