Tata को झटका, Hyundai ने पकड़ी रफ्तार!

जानें किसने बेची कितनी कारें

BY: Aaj Tak Auto

अगस्त महीने में वाहन निर्माताओं ने कई नए मॉडलों को लॉन्च किया, इस दौरान कुछ कंपनियों की बिक्री में सुधार हुआ तो कुछ को झटका लगा है. 

टाटा और हुंडई के बीच नंबर दो की जंग जारी है, आगे की स्लाइड में देखें देश में किस ब्रांड ने कितनी कारें बेची. 

Volkswagen के लिए बिता अगस्त महीना काफी बेहतर रहा, इस दौरान कंपनी ने कुल 4,174 वाहनों की बिक्री की. जो कि पिछले साल के 2,057 यूनिट्स के मुकाबले 102% ज्यादा थी. 

10- Volkswagen

नौवें पोजिशन पर MG Motor रही है, और कंपनी ने अगस्त में कुल 4,185 वाहनों की बिक्री की. जो कि पिछले साल के अगस्त महीने में बेचे गए 3823 यूनिट्स के मुकाबले 9.5% ज्यादा है. 

9- MG Motor

8वें पोजिशन पर Skoda ने कब्जा जमाया है और 2.0% की बढ़त के साथ कंपनी ने अगस्त में कुल 4,307 वाहनों की बिक्री की है. जो कि पिछले साल 4,222 यूनिट्स थी.

8- SKODA

सातवें पायदान पर Honda रही है और अगस्त में कंपनी ने कुल 7,880 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है. तो कि पिछले साल के 7,769 यूनिट्स के मुकाबले 1.4% ज्यादा रही. 

7- HONDA

छठवें पोजिशन पर Kia India रही है, कंपनी की बिक्री में अगस्त-22 के मुकाबले 13.9% की गिरावट देखी गई है. इस महीने कंपनी ने कुल 19,219 गाड़ियां बेची हैं जो कि पिछले साल 22,322 यूनिट्स थी. 

6- KIA INDIA

Toyota ने तगड़ा छलांग लगाते हुए 5वें पोजिशन पर कब्जा जमाया है. अगस्त में कंपनी ने कुल 20,970 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि पिछले साल में बेचे गए 14,959 यूनिट्स के मुकाबले 40% ज्यादा रही है. 

5- Toyota

चौथे पायदान पर महिंद्रा रहा है और अगस्त में कंपनी ने कुल 37,270 यूनिट्स की बिक्री की है. पिछले साल के अगस्त महीने में बेचे गए 29,472 यूनिट्स के मुकाबले 26.5% ज्यादा रहा है. 

4- MAHINDRA

Tata Motors एक बार फिर से तीसरे पोजिशन पर है और कंपनी ने अगस्त-23 में कुल 45,515 कारों की बिक्री की है. टाटा की बिक्री तकरीबन 3.5% घट गई है, पिछले साल के अगस्त महीने में कंपनी ने कुल 47,170 यूनिट्स की बिक्री की थी. 

3- TATA MOTORS

Hyundai दूसरे पोजिशन पर अपनी पकड़ बनाए हुए है और अगस्त में कुल 53,830 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है. इस दौरान कंपनी की बिक्री 8.7% बढ़ गई है, पिछले साल कंपनी ने 49,510 कारों की बिक्री की थी. 

2- HYUNDAI

हमेशा की तरफ Maruti Suzuki नंबर एक की पोजिशन पर काबिज है. 16.4% की बढ़त के साथ कंपनी ने अगस्त में कुल 1,56,114 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है, जो कि पिछले साल के अगस्त महीने में 1,34,166 यूनिट्स थी.  

1- MARUTI SUZUKI