19 MARCH 2025
BY: Aaj Tak Auto
अगर आप अगले महीने यानी अप्रैल में नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो थोड़ा ठहर जाएं और इस खरीदारी से पहले अपने जेब का वजन बढ़ा लें.
क्योंकि हाल ही में देश की कई दिग्गज कार कंपनियों ने आगामी 1 अप्रैल से अपने वाहनों की कीमत में इजाफा करने का ऐलान किया है.
कुछ कंपनियां तो ऐसी हैं जो पिछले 3 महीने में तीसरी बार कार की कीमत बढ़ाने जा रही हैं. तो आइये देखें इन ब्रांड्स की एक लिस्ट-
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने अप्रैल 2025 से अपने वाहनों की कीमतों में 4% तक की वृद्धि करने का ऐलान किया है. कंपनी द्वारा दाखिल की गई रेगुलेटरी फाइलिंग में इसकी घोषणा की.
इससे पहले जनवरी और फरवरी में कंपनी ने अपने कारों की कीमत में 4% तक का इजाफा किया था. जिसके बाद कुछ मॉडल 15,000 रुपये से लेकर 32,000 रुपये तक महंगे हो गए थें.
Kia India ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि, कंपनी अगले महीने से अपने सभी मॉडलों की कीमत में तकरीबन 3% तक का इजाफा करेगी.
कंपनी ने यह भी कहा है कि, ये नई कीमतें 1 अप्रैल 2025 से देश भर में लागू कर दी जाएंगी. इसके पीछे किआ ने कमोडिटी प्राइस और सप्लाई चेन का हवाला दिया है.
टाटा मोटर्स ने अपने कमर्शियल और प्राइवेट दोनों तरह के वाहनों की कीमत में आगामी 1 अप्रैल से इजाफा करने का ऐलान किया है.
टाटा मोटर्स ने भी इसके पीछे इनपुट कॉस्ट बढ़ने का हवाला दिया है. इससे पहले जनवरी में कंपनी ने कारों की कीमत में 3% की बढ़ोतरी की थी.
जानकारों का मानना है कि, आने वाले दिनों में कुछ अन्य वाहन निर्माता कंपनियां भी अपने कारों की कीमत बढ़ाने का ऐलान कर सकती हैं.