31 March 2025
BY: Aaj Tak Auto
कल यानी 1 अप्रैल से नए महीने की शुरुआत के साथ ही कार खरीदारी महंगी हो जाएगी. ज्यादातर कार कंपनियों ने अप्रैन से वाहनों के दाम बढ़ाने का ऐलान किया है.
कार कंपनियों ने इसके पीछे इनपुट कॉस्ट और कच्चे माल की कीमतों में इजाफे को वजह बताया है. इसके अलावा ऑपरेशनल कॉस्ट को भी कारण बताया गया है.
तो आइये देखें, अगले महीने से कौन सी कारें महंगी होने जा रही हैं-
मारुति सुजुक ने रेगुलेटरी फाइलिंग में इस बात की घोषणा की गई है कि, आगामी 1 अप्रैल से कंपनी के सभी मॉडलों की कीमत में 4% का इजाफा किया जाएगा.
टाटा मोटर्स ने भी अप्रैल से पैसेंजर व्हीकल्स की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. हालांकि कंपनी ने यह जानकारी नहीं दी है कि दाम कितना बढ़ाया जाएगा. ये इस साल दूसरी बार है जब टाटा ने दाम बढ़ाए हैं.
किआ मोटर्स ने भी अप्रैल से कारों की कीमत में 3% तक का इजाफा करने का ऐलान किया है. हाल ही में कंपनी ने अपनी नई सब-फोर मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी Kia Syros को लॉन्च किया था.
साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी हुंडई ने भी अप्रैल से अपने कारों की कीमत में तकरीबन 3 प्रतिशत तक का इजाफा करने का ऐलान किया है.
जापानी कार कंपनी होंडा भी अपने कारों की कीमत बढ़ाने जा रहा है. हालांकि कंपनी ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि कितनी कीमत बढ़ाई जाएगी.
फ्रेंच कार निर्माता रेनो ने ऐलान किया है कि, 1 अप्रैल से कंपनी अपने कारों की कीमत में 2% तक का इजाफा करेगी.
महिंद्रा एंड महिंद्रा भी अप्रैल से अपने व्हीकल पोर्टफोलियो के प्राइस अपडेट करेगा. कंपनी अपने कारों की कीमत में 3 प्रतिशत तक का इजाफा करेगी.