कल से कार खरीदना होगा महंगा! इन गाड़ियों के बढ़ जाएंगे दाम

31 March 2025

BY: Aaj Tak Auto

कल यानी 1 अप्रैल से नए महीने की शुरुआत के साथ ही कार खरीदारी महंगी हो जाएगी. ज्यादातर कार कंपनियों ने अप्रैन से वाहनों के दाम बढ़ाने का ऐलान किया है. 

कार कंपनियों ने इसके पीछे इनपुट कॉस्ट और कच्चे माल की कीमतों में इजाफे को वजह बताया है. इसके अलावा ऑपरेशनल कॉस्ट को भी कारण बताया गया है. 

तो आइये देखें, अगले महीने से कौन सी कारें महंगी होने जा रही हैं- 

मारुति सुजुक ने रेगुलेटरी फाइलिंग में इस बात की घोषणा की गई है कि, आगामी 1 अप्रैल से कंपनी के सभी मॉडलों की कीमत में 4% का इजाफा किया जाएगा.

Maruti Suzuki

टाटा मोटर्स ने भी अप्रैल से पैसेंजर व्हीकल्स की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. हालांकि कंपनी ने यह जानकारी नहीं दी है कि दाम कितना बढ़ाया जाएगा. ये इस साल दूसरी बार है जब टाटा ने दाम बढ़ाए हैं.

Tata Motors

किआ मोटर्स ने भी अप्रैल से कारों की कीमत में 3% तक का इजाफा करने का ऐलान किया है. हाल ही में कंपनी ने अपनी नई सब-फोर मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी Kia Syros को लॉन्च किया था.

KIA

साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी हुंडई ने भी अप्रैल से अपने कारों की कीमत में तकरीबन 3 प्रतिशत तक का इजाफा करने का ऐलान किया है.

Hyundai

जापानी कार कंपनी होंडा भी अपने कारों की कीमत बढ़ाने जा रहा है. हालांकि कंपनी ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि कितनी कीमत बढ़ाई जाएगी.

Honda 

फ्रेंच कार निर्माता रेनो ने ऐलान किया है कि, 1 अप्रैल से कंपनी अपने कारों की कीमत में 2% तक का इजाफा करेगी.

Renault 

महिंद्रा एंड महिंद्रा भी अप्रैल से अपने व्हीकल पोर्टफोलियो के प्राइस अपडेट करेगा. कंपनी अपने कारों की कीमत में 3 प्रतिशत तक का इजाफा करेगी.

Mahindra