यदि आप एक नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ये सही समय है. क्योंकि बस कुछ दिनों के बाद ही आपकी फेवरेट कार महंगी होने जा रही है.
मारुति सुजुकी से लेकर टाटा मोटर्स तक, कई कंपनियों ने आगामी जनवरी से अपने वाहनों की कीमत में इजाफा करने का ऐलान किया है. तो आइये देखें कौन-कौन से ब्रांड्स की कारें महंगी होने जा रही हैं.
मारुति सुजुकी ने हाल ही में घोषणा की है कि, वो अपने वाहनों की कीमत में जनवरी 2024 से इजाफा करने जा रही है. इसके पीछे कंपनी ने कच्चे माल और बढ़ते कॉस्ट का हवाला दिया है.
टाटा मोटर्स भी जनवरी महीने से अपने वाहनों की कीमत बढ़ाने जा रहा है. कंपनी ने कहा कि, जनवरी 2024 से पैसेंजर और कमर्शियल दोनों सेग्मेंट के वाहनों की कीमत बढ़ाई जाएगी.
मोरिस गैराजेज (MG Motor) ने भी जनवरी 2024 से अपने व्हीकल लाइनअप के प्राइस को अपडेट करने का ऐलान किया है. कंपनी के पोर्टफोलियो में हेक्टर, कॉमेट और जेडएस जैसी गाड़ियां शामिल हैं.
हाल ही में भारतीय बाजार में अपने सफर की शुरुआत करने वाली फ्रेंच कार कंपनी सिट्रॉयन भी जनवरी से अपने वाहनों की कीमत 2.5% से लेकर 3% तक बढ़ाएगी.
देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई ने हाल ही में बाजार में अपनी सबसे सस्ती एसयूवी EXTER को लॉन्च किया था. अब कंपनी जनवरी महीने से अपने वाहनों की कीमत बढ़ाने जा रही है.
प्रमुख एसयूवी वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भी जनवरी से अपने वाहनों की कीमत में इजाफा करने की घोषणा की है. इसके अलावा कंपनी 2024 में अपने कुछ इलेक्ट्रिक वाहनों को भी पेश करेगी.
होंडा कार्स इंडिया ने भी अपनी सिटी से लेकर Elevate तक तमाम कारों की कीमत में बढ़ोतरी करेगा. कंपनी का कहना है कि, 23 दिसंबर तक Elevate के इंट्रोडक्ट्री प्राइस में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.
जर्मन कार निर्माता कंपनी Volkswagen ने भी 1 जनवरी 2024 से अपने वाहनों की कीमत में इजाफा करने की घोषणा की है. कंपनी अपने वाहनों की कीमत में तकरीबन 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी का ऐलान किया है.