16 April 2024
BY: Aaj Tak Auto
इंडियन मार्केट में एंट्री लेवल हैचबैक कारों की डिमांड हमेशा से रही है. कम कीमत, लो मेंटनेंस और बेहतर माइलेज के चलते हैचबैक कारों को खूब पसंद किया जाता है.
बीते मार्च में एक ऐसी ही हैचबैक कार ने सेल्स चार्ट पर दिग्गजों को पछाड़ते हुए नंबर एक की पोजिशन पर कब्जा किया है. तो आइये देखें मार्च में टॉप 5 बेस्ट सेलिंग हैचबैक कारों की लिस्ट-
टाटा टिएगो को हाल ही में CNG ऑटोमेटिक वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. मार्च में इसके कुल 7,381 यूनिट्स की बिक्री हुई. जो कि पिछले साल मार्च में 7,366 यूनिट्स थी.
ऑल्टो के10 चौथी बेस्ट सेलिंग हैचबैक रही है. बीते मार्च में इसके कुल 9,332 यूनिट्स बेचे गए हैं. जो कि पिछले साल मार्च में बेचे गए 9,139 यूनिट्स के मुकाबले 2% ज्यादा है.
मारुति सुजुकी बलेनो मार्च में तीसरे पायदान पर रही है. इसके कुल 15,588 यूनिट्स बेचे गए हैं. जो कि पिछले साल मार्च के 16,168 यूनिट्स के मुकाबले 4% कम है.
मारुति स्विफ्ट दूसरी बेस्ट सेलिंग कार बनी है. मार्च में इसके कुल 15,728 यूनिट्स बेचे गए हैं. जो कि पिछले साल मार्च में बेचे गए 17,559 यूनिट्स के मुकाबले 10% कम है.
मारुति की टॉल ब्वॉय वैगनआर देश की बेस्ट सेलिंग कार बनी है. मार्च में इसके कुल 16,368 यूनिट्स बेचे गए हैं. पिछले साल मार्च में इसके कुल 17,305 यूनिट्स बेचे गए थें.