मारुति सुजुकी की पैरेंट कंपनी Suzuki ने Wagon R के नए अवतार को जापान के टोक्यो में चल रहे जापान मोबिलिटी शो में पेश किया है. इस कार की ख़ास बात ये है कि ये कम्प्रेस्ड बायोमेथेन गैस (CBG) से चलती है.
इस कार को मारुति सुजुकी इंडिया द्वारा साल 2022 में डेवलप किया गया था, और इसे इससे पहले बीते मई महीने में जापान के हिरोशिमा शहर में आयोजित G7 समिट में भी दिखाया गया था.
बता दें कि, मारुति सुजुकी कार्बन फुटप्रिंट कम करने की दिशा में तेजी से काम कर रही है और कंपनी ने इस कार को Wagon R Flex Fuel मॉडल के साथ ही विकसित किया था.
इससे पहले मारुति सुजुकी के चेयरमैन आर. सी. भार्गव ने कहा था कि, देश को केवल इलेक्ट्रिक कारों पर ही निर्भर होने की जरूरत नहीं है, दूसरे वैकल्पिक ईंधन पर भी फोकस करना जरूरी है, जैसे सीएनजी, सीबीजी या हाइब्रिड इत्यादि.
जैसे CNG को कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस कहते हैं और इसे पेट्रोलियम स्रोतों से प्राप्त किया जाता है वैसे ही CBG को कृषि अपशिष्ट, सीवेज और गाय के गोबर जैसे कार्बनिक पदार्थों के अपघटन से बनाया जाता है.
CBG का उत्पादन करने के लिए, डिकंपोजिशन प्रक्रिया से प्राप्त बायोगैस को कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा कम करने के लिए और अधिक रिफाइनमेंट गुजरना पड़ता है.
इस प्रक्रिया से गैस में मीथेन की मात्रा भी बढ़ जाती है, जिससे यह इंटर्नल कम्ब्युशन इंजन (ICE) को पावर या एनर्जी देने के लिए उपयुक्त हो जाती है. इससे कार का इंजन चलता है और इसकी लागत भी कम होती है.
मारुति सुजुकी ने ऑटो एक्सपो में फ्लेक्स-फ्यूल वैगन आर प्रोटोटाइप को पेश किया था, जो 20 प्रतिशत (E20) और 85 प्रतिशत (E85) के बीच इथेनॉल-पेट्रोल के मिश्रण पर चलता है.
मारुति सुजुकी इलेक्ट्रिक वाहनों के अलावा दूसरे ईंधन विकल्पों पर भी फोकस कर रही है, बीते कुछ दिनों में कंपनी ने अपने CNG पोर्टफोलियो को काफी मजबूत कर दिया है.
हालांकि अभी इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है कि, Maruti WagonR CBG को बाजार में बिक्री के लिए कब तक पेश किया जाएगा.