28 June 2024
BY: Aaj Tak Auto
भारतीय बाजार में हैचबैक कारों की डिमांड हमेशा से रही है. कम कीमत, बेहतर माइलेज और लो-मेंटनेंस के चलते लोग इस सेग्मेंट की कारों को खूब पसंद करते हैं.
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने घोषणा की है कि, कंपनी की टॉप-सेलिंग हैचबैक Maruri SWIFT ने एक नया कीर्तिमान अपने नाम किया है.
मारुति का कहना है कि, जब से इस कार को घरेलू बाजार में लॉन्च किया गया है. तब से अब तक इसके 30 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री कर ली गई है.
बता दें कि, मारुति सुजुकी ने साल 2005 में पहली बार Maruti SWIFT के फर्स्ट जेनरेशन मॉडल को भारत में लॉन्च किया था.
पिछले 19 सालों से ये कार सेग्मेंट की सबसे लोकप्रिय हैचबैक रही है. समय के साथ कंपनी ने इसे कई बार अपडेट किया और हाल ही में इसके फोर्थ जेनरेशन मॉडल को लॉन्च किया है.
Maruti SWIFT ने नवंबर 2013 में पहली बार 10 लाख यूनिट सेल्स का आंकड़ा पार किया था. इसके बाद नवंबर 2018 में 20 लाख यूनिट्स और अब जून 2024 में 30 लाख का माइलस्टोन टच किया है.
New Swift थोड़ी बड़ी है. ये कार पिछले मॉडल की तुलना में पहले से 15 मिमी लंबी और तकरीबन 30 मिमी तक उंची है. हालांकि व्हीलबेस पहले जैसा ही 2,450 मिमी है.
कार के इंटीरियर को स्मार्ट लुक दिया गया है. इसका केबिन काफी हद तक Fronx से मिलता-जुलता है. इसमें फ्री-स्टैंडिंग इंफोटेंमेंट सिस्टम, नए स्टाइल का सेंटर एयर-कॉन वेंट्स दिए गया हैं.
Maruti Swift में सबसे बड़ा बदलाव इसके पावरट्रेन में किया गयाहै. इसमें बिल्कुल नया 1.2 लीटर की क्षमता का 'Z' सीरीज इंजन मिलता है. जो 82hp की पावर और 112Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
पिछले मॉडल में 'K' सीरीज इंजन मिलता था. नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट 25.72 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देगी. जो कि पिछले मॉडल से तकरीबन 3 किमी/लीटर ज्यादा है.