11 December 2024
BY: Aaj Tak Auto
हैचबैक सेग्मेंट में मारुति सुजकी स्विफ्ट हमेशा से मशहूर रही है. बीते 9 मई को कंपनी ने इसके नए फोर्थ जेनरेशन मॉडल को लॉन्च किया था.
6.79 लाख रुपये की कीमत में आने वाली इस कार ने आते ही धूम मचाई. लेकिन अब Maruti Swift की डिमांड घटती हुई नज़र आ रही है.
वहीं बीते नवंबर महीने में एडवांस और स्मार्ट फीचर वाली कार ने हैचबैक सेग्मेंट में टॉप पोजिशन हासिल किया है. आइये देखें नवंबर में टॉप 5 बेस्ट सेलिंग हैचबैक कारों की लिस्ट-
हुंडई ग्रैंड आई10 नवंबर में पांचवे पायदान पर रही. इस महीने इसके कुल 5,667 यूनिट्स बेचे गए हैं. जो पिछले साल के नवंबर में बेचे गए 4,708 यूनिट्स के मुकाबले 20% ज्यादा है.
देश की सबसे सस्ती कार ऑल्टो के10 के कुल 7,467 यूनिट्स बेचे गए हैं. जो पिछले साल नवंबर में बेचे गए 8,076 यूनिट्स के मुकाबले 8% कम है.
मारुति वैगनआर तीसरे पोजिशन पर रही है. बीते नवंबर में इसके 13,982 यूनिट्स बेचे गए हैं. जो पिछले साल के नवंबर में बेचे गए 16,567 यूनिट्स के मुकाबले 16% कम है.
मारुति स्विफ्ट की डिमांड घटी है. नवंबर में इसके 14,737 यूनिट्स बेचे गए हैं. जो पिछले साल बेचे गए 15,311 यूनिट्स के मुकाबले 4% कम है.
स्मार्ट और हाई-टेक फीचर्स से लैस मारुति बलेनो नंबर वन पोजिशन पर है. इसके कुल 16,293 यूनिट्स बेचे गए हैं जो पिछले साल के 12,961 यूनिट्स के मुकाबले 26% ज्यादा है.