17 July 2024
BY: Aaj Tak Auto
इंडियन मार्केट में हैचबैक सेग्मेंट की हमेशा से डिमांड रही है. कम कीमत, लो-मेंटनेंस और बेहतर माइलेज के चलते इन छोटी कारों को खूब पसंद किया जाता है.
इस सेग्मेंट में मारुति सुजुकी का ही बोलबाला रहा है. बीते जून में भी मारुति की एक कार ने लॉन्च होते ही तहलका मचा दिया और बेस्ट सेलिंग हैचबैक बन गई. देखें लिस्ट-
जून में हुंडई आई20 पांचवे पायदान पर रही. इसके कुल 5,315 यूनिट्स की बिक्री की गई. जो पिछले साल के जून में बेचे गए 6,162 यूनिट्स के मुकाबले -13% ज्यादा है.
बीते जून में मारुति ऑल्टो की बिक्री में 31% की गिरावट देखी गई है. इस दौरान इसके कुल 7,775 यूनिट्स की बिक्री हुई है. जो पिछले साल जून में 11,323 यूनिट्स थी.
मारुति की टॉल ब्वॉय तीसरे पायदान पर है. जून में इसके कुल 13,790 यूनिट्स की बिक्री हुई है. जो पिछले साल जून में बेचे गए 17,481 यूनिट्स के मुकाबले 21% कम है.
प्रीमियम हैचबैक मारुति बलेनो की रफ्तार बनी हुई है और दूसरे पायदान पर है. जून में इसके 14,895 यूनिट्स बेचे गए जो पिछले साल जून में बेचे गए 14,077 से थोड़ा ज्यादा हैं.
हाल ही में लॉन्च हुई स्विफ्ट नंबर एक की पोजिशन पर है. जून में इसके कुल 16,422 यूनिट्स बेचे गए हैं जो पिछले साल के जून में बेचे गए 15,955 यूनिट्स के मुकाबले 2.93% ज्यादा है.