3.99 लाख कीमत... 33Km का माइलेज! जमकर बिकी ये छोटी कारें

7 August 2024

BY: Aaj Tak Auto

इंडियन मार्केट में किफायती हैचबैक कारों को हमेशा से पसंद किया जाता है. हालांकि बीते कुछ समय में सब-कॉम्पैक्ट SUV सेग्मेंट ने इनकी बिक्री को प्रभावित जरूर किया है.

लेकिन अभी भी कुछ मॉडल ऐसे हैं जो ग्राहकों की पहली पसंद हैं. बीते जुलाई में भी ऐसी ही कुछ कारों ने शानदार प्रदर्शन किया है. आइये देखें टॉप 5 बेस्ट सेलिंग हैचबैक कारों की लिस्ट-

टाटा टिएगो की बिक्री में 37% की गिरावट आई है. बीते जुलाई में इसके 5,665 यूनिट्स बेचे गए हैं. जो पिछले साल जुलाई में 8,982 यूनिट्स थे. ये पांचवे पायदान पर है.

कीमत: 5.65 लाख

5. Tata Tiago

मारुति ऑल्टो के10 जुलाई में चौथे पायदान पर रही. इसके कुल 7,353 यूनिट्स बेचे गए जो पिछले साल जुलाई में 7,099 यूनिट्स थे. इसका CNG वेरिएंट 33 किमी का माइलेज देता है.

कीमत: 3.99 लाख

4. Maruti Alto K10

मारुति बलेनो तीसरे पायदान पर है. जुलाई में इसके 9,309 यूनिट्स बेचे गए हैं. जो पिछले साल जुलाई में बेचे गए 16,725 यूनिट्स के मुकाबले 44% कम है.

कीमत: 6.66 लाख

3. Maruti Baleno

मारुति वैगनआर सेकंड बेस्ट सेलिंग कार बनी है. इसके 16,191 यूनिट्स बेचे गए हैं जो पिछले साल जुलाई में बेचे गए 12,970 यूनिट्स के मुकाबले 25% ज्यादा है.

कीमत: 5.54 लाख 

2. Maruti Wagon R

मारुति स्विफ्ट हैचबैक सेग्मेंट की बेस्ट सेलर रही है. इसके 16,854 यूनिट्स बेचे गए हैं जो पिछले साल जुलाई में बेचे गए 17,896 यूनिट्स के मुकाबले 6% कम है. 

कीमत: 6.49 लाख

1. Maruti Swift