6.49 कीमत... 25Km का माइलेज! लॉन्च होते ही इस कार पर टूट पड़े लोग, बनी नंबर 1

10 June 2024

BY: Aaj Tak Auto

इंडियन मार्केट में हैचबैक कारों की डिमांड हमेशा से रही है. हालांकि बीते कुछ सालों में कॉम्पैक्ट और मिनी SUV सेग्मेंट ने हैचबैक कारों को टक्कर जरूर दी है. 

बीता महीना ज्यादातर कार निर्माताओं के लिए बेहतर रहा है. लेकिन एक कार ने नए अवतार में आते ही तहलका मचा दिया है और सेल्स चार्ट पर नंबर वन की पोजिशन पर कब्जा कर लिया है.

कम कीमत, बेहतर माइलेज और सालों की लोकप्रियता के चलते ये कार खूब बिक रही है. तो आइये देखें मई में सबसे ज्यादा बेची जाने वाली टॉप 5 कारों की लिस्ट-

मारुति की टॉल ब्वॉय मई में पांचवे पोजिशन पर रही. कंपनी ने इस कार के कुल 14,492 यूनिट्स की बिक्री की है. जो कि पिछले साल के मई में बेचे गए 16,258 यूनिट्स के मुकाबले 11% कम है.

कीमत: 5.54 लाख

5. Maruti WagonR

हुंडई क्रेटा चौथी बेस्ट सेलिंग कार बनी है. कंपनी ने मई में इसके कुल 14,662 यूनिट्स की बिक्री की है. जो कि पिछले साल के मई में बेचे गए 14,449 यूनिट्स के मुकाबले 1% ज्यादा है.

कीमत: 11.00 लाख

4. Hyundai Creta

मारुति डिजायर थर्ड बेस्ट सेलिंग कार रही है. कंपनी ने इसके कुल 16,061 यूनिट्स की बिक्री की है. जो कि पिदल्े साल के मई में बेचे गए 11,315 यूनिट्स के मुकाबले 42% ज्यादा है.

कीमत: 6.57 लाख

3. Maruti Dzire

टाटा पंच का जलवा कायम है. कंपनी ने मई में इसके 18,949 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि पिछले साल के मई में बेचे गए 11,124 यूनिट्स के मुकाबले 70% ज्यादा है.

कीमत: 6.13 लाख

2. Tata Punch

मारुति स्विफ्ट के फोर्थ जेनरेशन ने बाजार में आते ही नंबर वन की पोजिशन पर कब्जा कर लिया है. मई में इसके कुल 19,393 यूनिट्स बेचे गए हैं जो कि पिछले साल मई में 17,346 यूनिट्स थी.

कीमत: 6.49 लाख

1. Maruti Swift