By: Aajtak Auto
मार्च महीने में कार खरीदारों के नजरिए में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. लोगों ने हैचबैक से ज्यादा SUV गाड़ियों को तरजीह दी है.
ऐसा तकरीबन पहली बार होगा जब आम आदमी के सपनों की कार टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कार्स की लिस्ट में जगह नहीं बना पाई है.
मारुति सुजुकी ने हाल ही में Alto 800 का प्रोडक्शन बंद करने की घोषणा की थी, हालांकि बाजार में अभी भी Alto K10 मौजूद है.
मार्च महीने में Maruti Swift को सबसे ज्यादा खरीदार मिले हैं, कंपनी ने इस कार के कुल 17,559 यूनिट्स की बिक्री की है.
वहीं Wagon R दूसरे पायदान पर रही और कंपनी ने इसके कुल 17,305 यूनिट्स की बिक्री की है. इसका CNG वेरिएंट 34KM का माइलेज देता है.
देश की तीसरी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कार बनी है Maruti Brezza और कंपनी ने इसके कुल 16,227 यूनिट्स की बिक्री की है.
वहीं Maruti की प्रीमियम हैचबैक Baleno सेल्स चार्ट में चौथे पोजिशन पर रही, कंपनी ने इसके कुल 16,168 यूनिट्स की बिक्री की है.
टॉप 5 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में पांचवी कार के तौर पर Nexon एसयूवी ने जगह बनाई. इसके कुल 14,769 यूनिट्स बेचे गएं.