OMG... एक महीने में 30,000 यूनिट की बिक्री! 6.49 लाख की इस कार ने मचाया बवाल

2 January 2025

BY: Aaj Tak Auto

इंडियन मार्केट में हैचबैक कारों की डिमांड हमेशा से रही है. और मारुति सुजुकी को इस सेग्मेंट का बादशाह माना जाता है. 

आमतौर पर 15 हजार से 18 हजार यूनिट्स की सेल्स को बेस्ट सेलर के तौर देखा जाता रहा है. लेकिन बीते दिसंबर महीने में मारुति की एक कार सारे रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया.

बता दें कि, मारुति सुजुकी ने बीते दिसंबर में घरेलू बाजार में 1,30,117 कारों की बिक्री की है. जो पिछले साल के दिसंबर में बेचे गए 1,04,778 यूनिट्स के मुकाबले 24.18% ज्यादा है.

लेकिन इस महीने हालिया लॉन्च Maruti Swift ने सबसे बड़ा कमाल किया है. कंपनी ने एक महीने में इस कार के 29,765 यूनिट्स की बिक्री की है. जो ऑल-टाइम हाई है.

वहीं मारुति की टॉल ब्वॉय यानी वैगनआर भी पीछे नहीं है. दिसंबर में इसके 29,566 यूनिट्स की बिक्री की है. बिक्री के ये आंकड़े गवाह है कि ये दोनों बेस्ट सेलिंग कारे हैं.

मारुति सुजुकी ने हाल ही में फोर्थ-जेनरेशन Maruti Swift को लॉन्च किया था. इस कार को कंपनी ने महज 6.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में बाजार में उतारा है.

इस हैचबैक में 1.2 लीटर की क्षमता का नया 'Z' सीरीज इंजन दिया गया है. जो कंपनी फिटेड सीएनजी के साथ भी बिक्री के लिए उपलब्ध है. 

कंपनी का दावा है कि इसका पेट्रोल वेरिएंट 26 किमी/लीटर और सीएनजी वेरिएंट 33 किमी/किग्रा तक का माइलेज देता है. 

दूसरी ओर Maruti Wagon R भी अपने माइलेज और स्पेस के लिए जानी जाती है. वैगनआर की शुरुआती कीमत 5.54 लाख रुपये है.