साल 2023 लगभग अपने आखिरी चरण में है, नवंबर का महीना तकरीबन आधे से ज्यादा खत्म हो चुका है. इस साल फेस्टीव सीजन वाहन निर्माताओं के लिए बेहद ही शानदार रहा.
देश भर में अकेले त्योहारी सीजन में 10 लाख यूनिट्स से ज्यादा वाहनों की बिक्री हुई. नए वाहनों ने बाजार में जान फूंक दी और लोगों ने जमकर खरीदारी की, लेकिन ये सिलसिला यहीं थमने वाला नहीं है.
आने वाले कुछ महीनों में बाजार में एक से बढ़कर एक नए मॉडलों को लॉन्च करने की योजना है. इसके लिए मारुति सुजुकी से लेकर हुंडई और टाटा मोटर्स तगड़ी तैयार कर बैठा है. आइये देखें आने वाली नई कारों की लिस्ट-
मारुति सुजुकी स्विफ्ट के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल बतौर कॉन्सेप्ट मॉडल जापान मोबिलिटी शो में पेश किया गया था. बिल्कुल नए Z-सीरीज इंजन के साथ इसे अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है.
हुंडई क्रेटा के मौजूदा मॉडल को कंपनी ने मार्च 2020 में लॉन्च किया था, अब इसके फेसलिफ्ट मॉडल का इंतजार है. नए मॉडल में एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद है.
महिंद्रा एक्सयूवी 300 का फेसलिफ्ट मॉडल की 2024 की शुरुआत में पेश किया जाएगा, इसके एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर तक कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. बड़ा ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट, पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स इसमें शामिल होंगे.
किआ इंडिया ने इस साल सेल्टॉस फेसलिफ्ट को बाजार में उतारा था, अब कंपनी की तरफ से सबसे बड़ी लॉन्च के तौर पर Sonet Facelift देखन को मिलेगी. इसे भी अगले साल ही बाजार में उतारा जाएगा. उम्मीद है कि इसमें बेहतर सेफ्टी मिलेगी.
टाटा मोटर्स अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल पोर्टफोलियो को मजबूत करने पर फोकस कर रहा है. कंपनी अपने सबसे किफायती एसयूवी Tata Punch के इलेक्ट्रिक अवतार को अलगे साल बाजार में उतार सकती है.
किआ इंडिया ने इस साल सेल्टॉस फेसलिफ्ट को बाजार में उतारा था, अब कंपनी की तरफ से सबसे बड़ी लॉन्च के तौर पर Sonet Facelift देखन को मिलेगी. इसे भी अगले साल ही बाजार में उतारा जाएगा. उम्मीद है कि इसमें बेहतर सेफ्टी मिलेगी.