मारुति सुजुकी अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को तेजी से अपडेट करने की तैयारी में है. कंपनी की मशहूर हैचबैक कार Maruti Swift को लंबे समय से कोई नया अपडेट नहीं मिला है.
अब ख़बर आ रही है कि, कंपनी जल्द ही बाजार में Maruti Swift के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को लॉन्च करने की योजना बना रही है. इस कार को आगामी 26 अक्टूबर से शुरू होने वाले टोक्यो मोटर शो में भी पेश किया जाएगा.
Maruti Swift के फर्स्ट जेनरेशन मॉडल को भारतीय बाजार में पहली बार साल 2005 में लॉन्च किया गया था, इस समय इसका फोर्थ जेनरेशन मॉडल बेचा जा रहा है. तो आइये जानते हैं नई स्विफ्ट में किस तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे.
जहां तक लुक और डिज़ाइन की बात है तो ये मौजूद चेचिस फ्रेम पर ही बेस्ड होगी, लेकिन इसमें कुछ कॉस्मेटिक बदलाव जरूर किए जाएंगे जो कि इसके लुक को मौजूदा मॉडल से अलग करेंगे.
Swift के केबिन में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है, कंपनी इसमें नए Fronx से प्रेरित इंटीरियर दे सकती है. इसमें नया 9 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा और ऑटो हेडलैंप दिया जा सकता है.
ऐसा माना जा रहा है कि, कंपनी इसमें मौजूदा 1.2 लीटर की क्षमता का 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल कर सकती है, जो कि 90bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
मारुति सुजुकी अपने सीएनजी पोर्टफोलियो को भी साथ-साथ मजबूत करने में लगी है. इसलिए संभव है कि कंपनी नई Maruti Swift को भी सीएनजी विकल्प के साथ बाजार में उतारेगी.
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कंपनी इस कार को 1 लीटर पेट्रोल और 1.2 लीटर के स्ट्रांग हाइब्रिड सिस्टम से लैस इंजन के साथ पेश किया जा सकता है, जो न केवल बेहतर परफॉर्मेंस देगा बल्कि माइलेज भी शानदार होगा.
ये नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार होगी. हालांकि माइलेज के बारे में कोई आधिकारिक पुष्टी नहीं है, लेकिन बताया जा रहा है कि ये कार 35 से 40 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज दे सकती है.
नई मारुति स्विफ्ट में इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन के साथ 6 एयरबैग, ईएससी और एबीएस को सभी वेरिएंट में बतौर स्टैंडर्ड दिया जा सकता है.
नई मारुति स्विफ्ट में इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन के साथ 6 एयरबैग, ईएससी और एबीएस को सभी वेरिएंट में बतौर स्टैंडर्ड दिया जा सकता है.