कम कीमत... लो-मेंटनेंस! इस साल लॉन्च हुई ये 5 'माइलेज किंग' कारें

31 December 2024

BY: Aaj Tak Auto

नए साल की शुरुआत होने जा रही है. मौजूदा साल देश के ऑटो सेक्टर के लिए काफी बेहतर रहा है. साल 2024 में कई नए मॉडलों ने बाजार में दस्तक दी है.

इस साल कुछ ऐसी किफायती कारों को लॉन्च किया गया है. जो न केवल कीमत में कम हैं बल्कि माइलेज में काफी बेहतर हैं. आइये देखें लिस्ट-

मारुति स्विफ्ट के फोर्थ जेनरेशन मॉडल को नए 1.2 लीटर 'K' सीरीज इंजन के साथ पेश किया गया. इसका पेट्रोल वेरिएंट 24 किमी/लीटर और सीएनजी वेरिएंट 32 किमी/किग्रा का माइलेज देता है. 

कीमत: 6.49 लाख

Maruti Swift

5-स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आने वाली मारुति डिजायर के फोर्थ जेनरेशन को लॉन्च किया गया. इसका पेट्रोल वेरिएंट 24 किमी/लीटर और सीएनजी मॉडल 33 किमी/किग्रा का माइलेज देता है. 

कीमत: 6.79 लाख

Maruti Dzire

नई किआ सॉनेट 1.0 लीटर और 1.2 लीटर पेट्रोल के अलावा 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ आती है. इसका पेट्रोल मॉडल 18 किमी और डीजल वेरिएंट 22 किमी/लीटर का माइलेज देता है.

कीमत: 8.00 लाख

Kia Sonet

होंडा अमेज थर्ड जेनरेशन को ADAS लेवल-2 के साथ लॉन्च किया गया. 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली ये सेडान 18 किमी/लीटर का माइलेज देती है.

कीमत: 8.00 लाख

Honda Amaze

कूपे-स्टाइल एसयूवी सिट्रायन बसाल्ट को इसी साल लॉन्च किया गया. 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली ये एसयूवी 18 किमी/लीटर तक का माइलेज देती है.

कीमत: 7.99 लाख

Citroen Basalt