गुलजार रहा कार बाजार! इस साल लॉन्च हुए ये धांसू मॉडल, शुरुआती कीमत 5.99 लाख

28 December 2024

BY: Ashwin Satyadev

हम सभी नए साल यानी 2025 की दहलीज पर खड़े हैं. कुछ दिनों में मौजूदा साल बीत जाएगा. ये साल देश के ऑटो सेक्टर के लिए काफी बेहतर रहा है. 

इस साल कार बाजार एक से बढ़कर एक नए मॉडलों के साथ गुलजार रहा. देशी-विदेशी सभी कार निर्माताओं ने कई शानदार मॉडलों को पेश किया.

जिसमें हैचबैक, सेडान और एसयूवी के अलावा इलेक्ट्रिक कारों की भी बड़ी लिस्ट शामिल हैं. तो आइये देखें इस साल लॉन्च होने वाली कुछ चुनिंदा कारों की एक लिस्ट-

साल की शुरुआत में हुंडई क्रेटा के फेसलिफ्ट मॉडल को पेश किया गया. 1.5 लीटर पेट्रोल-डीजल इंजन के साथ आने वाली ये कार 17 से 20 किमी का माइलेज देती है.

कीमत: 11.00 लाख 

Hyundai Creta

मारुति स्विफ्ट के फोर्थ जेनरेशन मॉडल को नए 1.2 लीटर 'K' सीरीज इंजन के साथ पेश किया गया. इसका पेट्रोल वेरिएंट 24 किमी/लीटर और सीएनजी वेरिएंट 32 किमी/किग्रा का माइलेज देता है. 

कीमत: 6.49 लाख

Maruti Swift

5-स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आने वाली मारुति डिजायर के फोर्थ जेनरेशन को लॉन्च किया गया. इसका पेट्रोल वेरिएंट 24 किमी/लीटर और सीएनजी मॉडल 33 किमी/किग्रा का माइलेज देता है. 

कीमत: 6.79 लाख

Maruti Dzire

निसान ने मैग्नाइट के फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च किया. 1.0 लीटर इंजन के साथ आने वाली ये कॉम्पैक्ट एसयूवी 19 किमी/लीटर का माइलेज देती है.

कीमत: 5.99 लाख

Nissan Magnite

कूपे-स्टाइल एसयूवी सिट्रायन बसाल्ट को इसी साल लॉन्च किया गया. 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली ये एसयूवी 18 किमी/लीटर तक का माइलेज देती है.

कीमत: 7.99 लाख

Citroen Basalt

हुंडई अल्कज़ार के फेसलिफ्ट मॉडल को 6-सीटर और 7-सीटर ऑप्शन में लॉन्च किया गया. 1.5 लीटर पेट्रोल-डीजल इंजन के साथ आने वाली ये एसयूवी 17 से 20 किमी/लीटर तक का माइलेज देती है.

कीमत: 14.99 लाख

Hyundai Alcazar

टाटा ने अपनी नई कूपे-स्टाइल एसयूवी कर्व को 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ लॉन्च किया. ये एसयूवी 12 से 15 किमी/लीटर तक का माइलेज देती है.

कीमत: 10.00 लाख

Tata Curvv

टाटा टिएगो सीएनजी को ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च किया गया. 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली ये सीएनजी कार 28 किमी/किग्रा का माइलेज देती है.

कीमत: 7.65 लाख

Tiago iCNG AMT

टाटा टिगोर सीएनजी को भी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च किया गया है. ये सेडान भी 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है. ये सीएनजी कार भी 28 किमी/किग्रा का माइलेज देती है.

कीमत: 8.70 लाख

Tigor iCNG AMT

महिंद्रा एक्सयूवी 3 एक्सओ को कंपनी ने 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ लॉन्च किया है. ये एसयूवी 17 से 18 किमी/लीटर का माइलेज देती है.

कीमत: 7.79 लाख

Mahindra XUV 3XO

थार फाइव-डोर यानी थार रॉक्स को 2.0 लीटर पेट्रोल और 2.1 लीटर डीजल इंजन के साथ लॉन्च किया गया. ये एसयूवी 12 से 15 किमी/लीटर तक का माइलेज देती है.

कीमत: 12.99 लाख

Mahindra Thar Roxx

मारुति फ्रांक्स पर बेस्ड टोयोटा टेजर को 1.0 लीटर और 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी वेरिएंट में पेश किया गया. इसका पेट्रोल मॉडल 21 किमी और CNG मॉडल 28 किमी तक का माइलेज देता है.

कीमत: 7.74 लाख

Toyota Taisor

नई किआ सॉनेट 1.0 लीटर और 1.2 लीटर पेट्रोल के अलावा 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ आती है. इसका पेट्रोल मॉडल 18 किमी और डीजल वेरिएंट 22 किमी/लीटर का माइलेज देता है.

कीमत: 8.00 लाख 

Kia Sonet

होंडा अमेज थर्ड जेनरेशन को ADAS लेवल-2 के साथ लॉन्च किया गया. 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली ये सेडान 18 किमी/लीटर का माइलेज देती है.

कीमत: 8.00 लाख

Honda Amaze 

स्कोडा ने पहली बार कॉम्पैक्ट एसयूवी के तौर पर काइलैक को 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन में लॉन्च किया है. ये एसयूवी 15 किमी/लीटर तक का माइलेज देती है.

कीमत: 7.89 लाख

Skoda Kylaq

किआ ने कॉम्पैक्ट एसयूवी सिरोस को 1.0 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किया है. इसकी बुकिंग 3 जनवरी से शुरू होगी और उसी वक्त इसकी कीमतों का ऐलान होगा.

कीमत: अभी ऐलान नहीं

Kia Syros

यहां पर कारों की कीमत एक्स-शोरूम के अनुसार दी गई है. कार का माइलेज मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है, रियल वर्ल्ड में इसमें भिन्नता संभव है.

डिस्क्लेमर