28 December 2024
BY: Ashwin Satyadev
हम सभी नए साल यानी 2025 की दहलीज पर खड़े हैं. कुछ दिनों में मौजूदा साल बीत जाएगा. ये साल देश के ऑटो सेक्टर के लिए काफी बेहतर रहा है.
इस साल कार बाजार एक से बढ़कर एक नए मॉडलों के साथ गुलजार रहा. देशी-विदेशी सभी कार निर्माताओं ने कई शानदार मॉडलों को पेश किया.
जिसमें हैचबैक, सेडान और एसयूवी के अलावा इलेक्ट्रिक कारों की भी बड़ी लिस्ट शामिल हैं. तो आइये देखें इस साल लॉन्च होने वाली कुछ चुनिंदा कारों की एक लिस्ट-
साल की शुरुआत में हुंडई क्रेटा के फेसलिफ्ट मॉडल को पेश किया गया. 1.5 लीटर पेट्रोल-डीजल इंजन के साथ आने वाली ये कार 17 से 20 किमी का माइलेज देती है.
मारुति स्विफ्ट के फोर्थ जेनरेशन मॉडल को नए 1.2 लीटर 'K' सीरीज इंजन के साथ पेश किया गया. इसका पेट्रोल वेरिएंट 24 किमी/लीटर और सीएनजी वेरिएंट 32 किमी/किग्रा का माइलेज देता है.
5-स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आने वाली मारुति डिजायर के फोर्थ जेनरेशन को लॉन्च किया गया. इसका पेट्रोल वेरिएंट 24 किमी/लीटर और सीएनजी मॉडल 33 किमी/किग्रा का माइलेज देता है.
निसान ने मैग्नाइट के फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च किया. 1.0 लीटर इंजन के साथ आने वाली ये कॉम्पैक्ट एसयूवी 19 किमी/लीटर का माइलेज देती है.
कूपे-स्टाइल एसयूवी सिट्रायन बसाल्ट को इसी साल लॉन्च किया गया. 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली ये एसयूवी 18 किमी/लीटर तक का माइलेज देती है.
हुंडई अल्कज़ार के फेसलिफ्ट मॉडल को 6-सीटर और 7-सीटर ऑप्शन में लॉन्च किया गया. 1.5 लीटर पेट्रोल-डीजल इंजन के साथ आने वाली ये एसयूवी 17 से 20 किमी/लीटर तक का माइलेज देती है.
टाटा ने अपनी नई कूपे-स्टाइल एसयूवी कर्व को 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ लॉन्च किया. ये एसयूवी 12 से 15 किमी/लीटर तक का माइलेज देती है.
टाटा टिएगो सीएनजी को ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च किया गया. 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली ये सीएनजी कार 28 किमी/किग्रा का माइलेज देती है.
टाटा टिगोर सीएनजी को भी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च किया गया है. ये सेडान भी 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है. ये सीएनजी कार भी 28 किमी/किग्रा का माइलेज देती है.
महिंद्रा एक्सयूवी 3 एक्सओ को कंपनी ने 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ लॉन्च किया है. ये एसयूवी 17 से 18 किमी/लीटर का माइलेज देती है.
थार फाइव-डोर यानी थार रॉक्स को 2.0 लीटर पेट्रोल और 2.1 लीटर डीजल इंजन के साथ लॉन्च किया गया. ये एसयूवी 12 से 15 किमी/लीटर तक का माइलेज देती है.
मारुति फ्रांक्स पर बेस्ड टोयोटा टेजर को 1.0 लीटर और 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी वेरिएंट में पेश किया गया. इसका पेट्रोल मॉडल 21 किमी और CNG मॉडल 28 किमी तक का माइलेज देता है.
नई किआ सॉनेट 1.0 लीटर और 1.2 लीटर पेट्रोल के अलावा 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ आती है. इसका पेट्रोल मॉडल 18 किमी और डीजल वेरिएंट 22 किमी/लीटर का माइलेज देता है.
होंडा अमेज थर्ड जेनरेशन को ADAS लेवल-2 के साथ लॉन्च किया गया. 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली ये सेडान 18 किमी/लीटर का माइलेज देती है.
स्कोडा ने पहली बार कॉम्पैक्ट एसयूवी के तौर पर काइलैक को 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन में लॉन्च किया है. ये एसयूवी 15 किमी/लीटर तक का माइलेज देती है.
किआ ने कॉम्पैक्ट एसयूवी सिरोस को 1.0 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किया है. इसकी बुकिंग 3 जनवरी से शुरू होगी और उसी वक्त इसकी कीमतों का ऐलान होगा.
यहां पर कारों की कीमत एक्स-शोरूम के अनुसार दी गई है. कार का माइलेज मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है, रियल वर्ल्ड में इसमें भिन्नता संभव है.