3.99 लाख कीमत... 34Km का माइलेज!

BY: Aaj Tak Auto

 इन 5 छोटी कारों ने मचाया तहलका

हैचबैक कारों की डिमांड हमेशा से ही रही है. कम कीमत, बेहतर माइलेज और लो-मेंटनेंस के चलते हैचबैक कारों को सबसे मुफीद माना जाता है.

बीते अगस्त महीने की सेल्स चार्ट में SUV गाड़ियों का बोलबाला देखने को मिला. लेकिन 5 ऐसी हैचबैक कारें भी रहीं जिन्होनें बिक्री में दिग्गजों को भी पछाड़ दिया, आगे की स्लाइड में देखें कौन सी हैं वो कारें- 

Tata Tiago के कुल 9,463 यूनिट्स बेचे गएं. इसका पेट्रोल वेरिएंट 20Kmpl और सीएनजी वेरिएंट 26km/kg तक का माइलेज देता है. 

Maruti Alto देश की सबसे सस्ती कार है, इसके कुल 9,603 यूनिट्स बेचे गएं. इसका पेट्रोल 24 Kmpl और सीएनजी 33 किमी तक का माइलेज देती है.

Maruti WagonR के कुल 15,578 यूनिट्स बेचे गएं, इसका पेट्रोल वर्जन 23Kmpl और सीएनजी वेरिएंट 34Km का माइलेज देती है.

Maruti Baleno के कुल 18,516 यूनिट्स बेचे गएं, इसका पेट्रोल वेरिएंट 22 Kmpl और सीएनजी वेरिएंट 30 किमी तक का माइलेज देता है. 

Maruti Swift को सबसे ज्यादा खरीदार मिलें और इसके 18,653 यूनिट्स की बिक्री हुई. इसका पेट्रोल 22Km और सीएनजी 30 Km का माइलेज देता है.