सबसे ज्यादा चोरी होने वाली 5 कारों की देखें लिस्ट... पलक झपकते ही गायब!

3 November 2023

By; Aaj Tak Auto

देश में कार चोरी की घटनाएं आए दिन होती रहती हैं, कार मालिक अपने खूब-पसीने की कमाई से खरीदी गाड़ी को बचाने का जितना प्रयास करते हैं चोरों उतने ही शातिराना ढंग से वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. 

बहरहाल, कार चोरी की वारदात करने से पहले चोर भी एक ख़ास स्ट्रेट्जी बनाते हैं, वो ऐसी कारों को टार्गेट करते हैं जिनकी बाजार में मांग सबसे ज्यादा हो और जिनकी अच्छी कीमत मिल सके. 

इस मामले में भी डिमांड और सप्लाई वाली ही नीति चलती है. यानी कि जिस कार की डिमांड ज्यादा होगी वो चोरी भी ज्यादा होंगी. 

एक रिपोर्ट के अनुसार, देश भर में वाहन चोरी की वारदातों में अकेले दिल्ली-एनसीआर में तकरीबन 56 प्रतिशत गाड़ियां चोरी होती हैं. हर साल यहां पर लगभग 1 लाख वाहन चोरी के मामले देखने को मिले हैं. 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार देश में 5 ऐसी कारें हैं जिनपर चोरों की नजर सबसे ज्यादा रहती है. तो आइये देखें कौन सी वो कारें हैं जो चोरों की सॉफ्ट टार्गेट बनी हुई हैं, देखें लिस्ट-

रिपोर्ट के अनुसार, मारुति सुजुकी की मशहूर हैचबैक Swift पर चोर सबसे ज्यादा हाथ साफ करते हैं. जाहिर है ये कि, तकरीबन दो दशक से ये देश की बेस्ट सेलिंग कारों में से एक है. 

Maruti Swift

अगली गाड़ी भी मारुति सुजुकी की है, मारुति की टॉल ब्वॉय कही जाने वाली Wagon R पर भी चोरों की पैनी नजर बनी रहती है. कम कीमत, बेहतर माइलेज और लो मेंटनेंस के चलते इस कार की डिमांड हमेशा से रही है.

Maruti Wagon R

हुंडई क्रेटा अपने सेग्मेंट में काफी मशहूर है, रिपोर्ट के अनुसार ये SUV भी चोरों की च्वाइस लिस्ट में उपर रहती है. बता दें कि, विदेशों में भी हुंडई और किआ की गाड़ियां चोरों की पहली पसंद रही हैं. 

Hyundai Creta

हुंडई की सबसे किफायती और सस्ती कार सैंट्रो दशकों से इंडियन मार्केट में उपलब्ध है, ये एक आइडियल सिटी फैमिली कार मानी जाती है. लोकप्रियता के चलते ही इस कार पर चोर सबसे ज्यादा हाथ साफ करते हैं.

Hyundai Santro

सेडान कारों की लिस्ट में होंडा सिटी सबसे ज्यादा मशहूर रही है, साल 1998 में कंपनी ने इसे पहली बार भारतीय बाजार में उतारा था, तब से लेकर आज तक इस कार को खूब पसंद किया जाता है. 

Honda City 

ऐसा नहीं है कि, इन कारों में सेफ्टी को लेकर कोई खामी है, दरअसल लंबे समय से ये कारें बेस्ट सेलिंग रही हैं और इसी के चलते सड़क पर ये सबसे ज्यादा देखी जाती हैं. 

क्यों चोरी होती हैं ये कारें

जाहिर है कि, सड़क पर जिन कारों की संख्या ज्यादा रहेगी उनकी चोरी की घटनाएं भी ज्यादा होंगी. इसी साल जनवरी से लेकर सितंबर तक Swift के तकरीबन 1.38 लाख यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है. 

वहीं सीएनजी कारों के मामले में Maruti Wagon R नंबर वन है, जिसके जनवरी-सितंबर के बीच केवल सीएनजी वेरिएंट के कुल 66,406 यूनिट्स की बिक्री हुई है. इन कारों की रोड पर ज्यादा मौजूदगी ही इनकी चोरी का प्रमुख कारण है.