एमपीवी सेग्मेंट में टोयोटा इनोवा का जो फैन बेस है वो किसी से छुपा नहीं है.
अब Innova Hycross को मारुति सुजुकी अपने ब्रांड के अन्तर्गत लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.
सुजुकी और टोयोटा के एग्रीमेंट के तहत इस एमपीवी को डेवलप किया जाएगा.
ख़बर आ रही है कि कंपनी इसे अगले दो महीनों के भीतर बिक्री के लिए लॉन्च कर सकती है.
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि, कंपनी इस कार की क्या कीमत तय करती है.
इसे संभवत: नए नाम के साथ पेश किया जाए. कीमत के मामले में ये टॉप ऑफ द लाइन मॉडल हो सकता है.
इतना तो साफ है कि, ये मारुति सुजुकी की सबसे महंगी कार होगी. बाकी डिटेल्स नीचे क्लिक कर जानिए.