इंडियन मार्केट में कम कीमत, लो-मेंटनेंस और बेहतर माइलेज वाली कारों की डिमांड सबसे ज्यादा रहती है. यही कारण है कि, हैचबैक कारों को इस मामले में सबसे बेहतर माना जाता है.
बीते अक्टूबर महीने में मारुति सुजुकी की एक ऐसी ही हैचबैक कार ने बिक्री के मामले में सबको पछाड़ते हुए नंबर एक की पोजिशन पर कब्जा किया है. हम बात कर रहे हैं Maruti Wagon R की.
मारुति सुजुकी की टॉल ब्वॉय कही जाने वाली Wagon R देश की सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कार बनी है. कंपनी ने अक्टूबर महीने में इस कार के कुल 22,080 यूनिट्स की बिक्री की है.
Maruti Wagon R की बिक्री में 23% का इजाफा देखा गया है. तो आइये जानें आखिर इस कार में क्या ख़ास है जो कि इसे लोगों के बीच इतना लोकप्रिय बनाता है.
मारुति सुजुकी ने 18 दिसंबर 1999 को वैगनआर के फर्स्ट जेनरेशन मॉडल को पहली बार घरेलू बाजार में लॉन्च किया था. इसका थर्ड जेनरेशन मॉडल इस समय बेचा जा रहा है जो कि अपने सेग्मेंट में काफी मशहूर है.
मारुति सुजुकी वैगनआर दो पेट्रोल इंजन के साथ आती है, एक वेरिएंट में 1.0 लीटर की क्षमता का इंजन दिया गया है जबकि दूसरे वेरिएंट में 1.2 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन मिलता है.
ये इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है. ये कार CNG वेरिएंट में भी बिक्री के लिए उपलब्ध है, इसका पेट्रोल वेरिएंट 23.56 किमी और सीएनजी वेरिएंट 34.05 किमी तक का माइलेज देता है.
इस कार में 7-इंच का ट्चस्क्रीन डिस्प्ले, 4-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और फोन कंट्रोल, आकर्षक केबिन मिलता है. इस कार का हेडरूप अपने सेग्मेंट में काफी मशहूर है.
इसमें डुअल एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), रियर पार्किंग सेंसर, हिल-होल्ड असिस्ट (केवल ऑटोमेटिक वेरिएंट में) जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं.
वैगन आर 2 डुअल-टोन और 6 मोनोटोन कलर में आता है. जिसमें मेट मैग्मा ग्रे प्लस ब्लैक, प्राइम गैलेंट रेड प्लस ब्लैक, प्राइम गैलेंट रेड, पूलसाइड ब्लू, सॉलिड व्हाइट, नटमेग ब्राउन, सिल्की सिल्वर और मैग्मा ग्रे शामिल है.