5.54 लाख कीमत... 34Km माइलेज! इस सस्ती कार ने मचाया तहलका, बनी नंबर 1

8 November 2023

BY: Aaj Tak Auto

पैसेंजर व्हीकल सेग्मेंट के लिए बीता अक्टूबर महीना काफी बेहतर रहा, जहां मारुति सुजुकी ने सेल्स के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए तकरीबन 1.99 लाख वाहनों की बिक्री की वहीं अन्य ब्रांड्स ने भी बेहतर प्रदर्शन किया. 

हालांकि इन सबके बीच एक किफायती हैचबैक कार ने सबको पीछे छोड़ते हुए नंबर एक की पोजिशन पर कब्जा जमा लिया. हम बात कर रहे हैं Maruti Wagon R की, अक्टूबर में ये देश की सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कार बनी है. 

तो आइये आगे की स्लाइड में देखें अक्टूबर महीने में बेची जाने वाली टॉप 5 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट-

मारुति ब्रेजा पांचवी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कार बनी है इसकी बिक्री में 61% का उछाल देखा गया है, अक्टूबर में कंपनी ने इसके कुल 16,050 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि पिछले साल के इसी महीने में 9,941 यूनिट्स थी. 

5- Maruti Brezza

मारुति सुजुकी की प्रीमियम हैचबैक Baleno बिक्री के मामले में चौथे पोजिशन पर रही. इसके कुल 16,594 यूनिट्स बेचे गए हैं, जो कि पिछले साल के अक्टूबर महीने में 17,149 यूनिट्स थी. 

4- Maruti Baleno

टाटा नेक्सॉन के नए अवतार ने आते ही धमाल मचा दिया है, ये तीसरी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कार बनी है. कंपनी ने इसके कुल 16,887 यूनिट्स की बिक्री की है, जो पिछले साल 13,767 यूनिट्स थी. 

3- Tata Nexon

मारुति स्विफ्ट के नेक्स्ट जेनरेशन के लॉन्च की तैयारी चल रही है और उससे पहले ये दूसरी बेस्ट सेलिंग कार बनी है. इसके कुल 20,598 यूनिट्स बेचे गए हैं, जो कि पिछले साल के 17,231 यूनिट्स के मुकाबले 20% ज्यादा हैं. 

2- Maruti Swift

टाटा नेक्सॉन के नए अवतार ने आते ही धमाल मचा दिया है, ये तीसरी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कार बनी है. कंपनी ने इसके कुल 16,887 यूनिट्स की बिक्री की है, जो पिछले साल 13,767 यूनिट्स थी. 

1- Maruti Wagon R