पैसेंजर व्हीकल सेग्मेंट के लिए बीता अक्टूबर महीना काफी बेहतर रहा, जहां मारुति सुजुकी ने सेल्स के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए तकरीबन 1.99 लाख वाहनों की बिक्री की वहीं अन्य ब्रांड्स ने भी बेहतर प्रदर्शन किया.
हालांकि इन सबके बीच एक किफायती हैचबैक कार ने सबको पीछे छोड़ते हुए नंबर एक की पोजिशन पर कब्जा जमा लिया. हम बात कर रहे हैं Maruti Wagon R की, अक्टूबर में ये देश की सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कार बनी है.
तो आइये आगे की स्लाइड में देखें अक्टूबर महीने में बेची जाने वाली टॉप 5 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट-
मारुति ब्रेजा पांचवी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कार बनी है इसकी बिक्री में 61% का उछाल देखा गया है, अक्टूबर में कंपनी ने इसके कुल 16,050 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि पिछले साल के इसी महीने में 9,941 यूनिट्स थी.
मारुति सुजुकी की प्रीमियम हैचबैक Baleno बिक्री के मामले में चौथे पोजिशन पर रही. इसके कुल 16,594 यूनिट्स बेचे गए हैं, जो कि पिछले साल के अक्टूबर महीने में 17,149 यूनिट्स थी.
टाटा नेक्सॉन के नए अवतार ने आते ही धमाल मचा दिया है, ये तीसरी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कार बनी है. कंपनी ने इसके कुल 16,887 यूनिट्स की बिक्री की है, जो पिछले साल 13,767 यूनिट्स थी.
मारुति स्विफ्ट के नेक्स्ट जेनरेशन के लॉन्च की तैयारी चल रही है और उससे पहले ये दूसरी बेस्ट सेलिंग कार बनी है. इसके कुल 20,598 यूनिट्स बेचे गए हैं, जो कि पिछले साल के 17,231 यूनिट्स के मुकाबले 20% ज्यादा हैं.
टाटा नेक्सॉन के नए अवतार ने आते ही धमाल मचा दिया है, ये तीसरी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कार बनी है. कंपनी ने इसके कुल 16,887 यूनिट्स की बिक्री की है, जो पिछले साल 13,767 यूनिट्स थी.