7 February 2025
BY: Aaj TAk Auto
जनवरी में बेचे गए वाहनों की सेल्स रिपोर्ट सामने आ चुकी हैं. बीता महीना ज्यादातर वाहन निर्माताओं के लिए बेहतर रहा है.
लेकिन इस दौरान एक हैचबैक कार ने सेल्स चार्ट में सबसे बड़ा उलटफेर किया है. इस कार ने बेस्ट सेलिंग मॉडलों क्रेटा और पंच को भी पीछे छोड़ दिया है.
तो आइये देखें बीते जनवरी में बेची जाने वाली टॉप 5 बेस्ट सेलिंग कारों की एक लिस्ट-
टाटा पंच जनवरी में पांचवे पायदान पर आ गई. इस दौरान कंपनी ने इसके कुल 16,221 यूनिट्स बेचे हैं. जो पिछले साल जनवरी में बेचे गए 17,978 के मुकाबले 10% कम है.
मारुति स्विफ्ट चौथे पायदान पर है. जनवरी में इसे कुल 17,081 यूनिट्स बेचे गए हैं. जो पिछले साल जनवरी में बेचे गए 15,370 यूनिट्स के मुकाबले 11% ज्यादा है.
इलेक्ट्रिक अवतार में आने के बाद क्रेटा ने तगड़ी उछाल भरी है. जनवरी में इसके कुल 18,522 यूनिट्स बेचे गए हैं. जो पिछले साल के इसी महीने में बेचे गए 13,212 यूनिट्स के मुकाबले 40% ज्यादा है.
मारुति की प्रीमियम हैबचैक सेकंड पोजिशन पर है. जनवरी में इसे कुल 19,965 यूनिट्स बेचे गए हैं. जो पिछले साल जनवरी में बेचे गए 19,630 के मुकाबले थोड़ा ज्यादा है.
मारुति वैगनआर ने सबको पछाड़ते हुए नंबर 1 पोजिशन पर कब्जा किया है. जनवरी में इसके कुल 24,078 यूनिट्स बेचे गए हैं जो पिछले साल जनवरी में बेचे गए 17,756 यूनिट्स के मुकाबले 36% ज्यादा है.