25 साल से जलवा... 30 लाख लोगों ने खरीदी ये फैमिली कार! देती है 34 का माइलेज

18 December 2024

BY: Aaj Tak Auto

भारतीय बाजार में एंट्री लेवल हैचबैक कारों की डिमांड हमेशा से रही है. इस सेग्मेंट की कारें दशकों से हर भारतीय की पहली पसंद रही हैं. 

ऐसी ही एक कार को देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने 18 दिसंबर 1999 को लॉन्च किया था. पिछले 25 सालों से ये कार बाजार में धूम मचा रही है.

हम बात कर रहे हैं Maruti Wagon R की. जी हां, कम कीमत, शानदार माइलेज और बेहतर स्पेस के चलते आज भी ये कार सेल्स चार्ट में टॉप पर रहती है.

इसकी सफलता का अंदाजा आप ऐसे ही लगा सकते हैं कि, तकरीबन ढाई दशक में कंपनी ने इस कार के 30 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की है. 

5.54 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में आने वाली वैगनआर को मारुति की टॉल ब्वॉय भी कहा जाता है. बॉक्सी डिज़ाइन के चलते इसमें बेहतर हेडरूम भी मिलता है.

ये कार दो अलग-अलग पेट्रोल इंजन (1.0 लीटर और 1.2 लीटर) ऑप्शन के साथ CNG वेरिएंट में भी आती है. इसे एक आइडियल फैमिली हैचबैक कार माना जाता है.

इसका 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन 67 पीएस की पावर और 89 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं 1.2-लीटर इंजन 90 पीएस की पावर और 113 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है.

कंपनी का दावा है कि इसका पेट्रोल वेरिएंट 24 किमी/लीटर और CNG वेरिएंट 34 किमी/किग्रा तक का माइलेज देता है.

इसमें 7-इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, 4-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और फोन कंट्रोल जैसे बेसिक फीचर्स मिलते हैं.

इस कार में डुअल-फ्रंट एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रिब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), रियर पार्किंग सेंसर और हिल-होल्ड असिस्ट दिया गया है.,