24 सालों से फेवरेट... 30 लाख लोगों ने खरीदी! नए अवतार में आ रही है ये सस्ती कार

20 December 2023

BY: Aaj Tak Auto

मारुति सुजुकी हमेशा से अपनी किफायती कारों के लिए मशहूर रही है और अगले साल कंपनी बाजार में अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को एक बड़ा अपडेट देने की तैयारी में भी है. 

कंपनी अगले साल अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Maruti eVX के अलावा नेक्स्ट जेनरेशन Swift और Dzire को लॉन्च करने जा रही है. अब ख़बर है कि कंपनी Wagon R के फेसलिफ्ट मॉडल पर भी काम कर रही है.

Maruti Wagon R कंपनी की बेस्ट सेलिंग कारों में से एक है और पिछले 24 सालों से इसे एक आइडियल सिटी फैमिली कार के तौर पर पसंद किया जाता रहा है. अब तक इसके 30 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है. 

हाल ही में Wagon R के नए मॉडल को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है, जिसके बाद इस कार के लॉन्च को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. 

इस बार ऑटो एक्सपो के दौरान कंपनी ने Wagon R के फ्लेक्स फ्यूल वेरिएंट से भी पर्दा उठाया था. जो कि फ्लेक्स फ्यूल इंजन से लैस होगा और उसे भी कंपनी जल्द ही बाजार में उतारेगी. 

बहरहाल, टेस्टिंग मॉडल पर गौर करें तो पता चलता है कि, इसमें नए डिज़ाइन का रियर बम्पर होरिजॉन्टल प्लास्टिक क्लैडिंग लगाई गई है जबकि दोनों तरफ रिफ्लेक्टर को वर्टिकली लगाया गया है.

टेल लैंप हाउसिंग को कंपनी ने थोड़ा मॉडिफाई किया है, इसे ब्लैक-आउट ट्रीटमेंट दिया गया है, लेकिन ये काफी हद तक मौजूदा मॉडल के समान प्रतीत होता है.

हालांकि अभी इसके बारे में बहुत जानकारियां सामने नहीं आ सकी है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इस कार में कुछ विजुअल बदलाव कर बाजार में उतार सकती है. 

इसका मौजूदा मॉडल दो पेट्रोल इंजन (1 लीटर और 1.2 लीटर) के साथ आता है, इसके अलावा ये कार CNG वेरिएंट भी उपलब्ध है. इस कार की कीमत 5.51 लाख से 6.42 लाख रुपये के बीच है.

कंपनी का दावा है कि, मौजूदा Maruti Wagon R का पेट्रोल वेरिएंट 25 किलोमीटर प्रतिलीटर और CNG वेरिएंट 34 किलोमीटर प्रतिकिग्रा तक का माइलेज देता है. 

मारुति सुजुकी ने 18 दिसंबर 1999 को वैगनआर के फर्स्ट जेनरेशन मॉडल को पहली बार घरेलू बाजार में लॉन्च किया था. उस वक्त बाजार में मारुति ऑल्टो नहीं आई थी.

भारत में निर्मित वैगन आर से "मारुति" मॉनिकर को हटाकर बांग्लादेश, भूटान, नेपाल और श्रीलंका सहित कई पड़ोसी देशों में भी निर्यात किया जाता है.