18 February 2025
BY: Aaj Tak Auto
भारतीय कार बाजार का सेनेरियो पिछले कुछ सालों में तेजी से बदला है. हैचबैक और छोटी कारों से सजे रहने वाले मार्केट में अब कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों की डिमांड बढ़ गई है.
लेकिन बावजूद इसके मारुति की टॉल ब्वॉय कही जाने वाली 'Wagon R' का जलवा बदस्तूर जारी है. पिछले साल टाटा पंच के बाद ये देश की दूसरी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कार रही है.
लेकिन देश की सेकंड बेस्ट सेलिंग कार रही वैगनआर अब महंगी हो गई है. कंपनी ने इस कार की कीमत में तकरीबन 15,000 रुपये तक का इजाफा कर दिया है.
अब Maruti WagonR की शुरुआती कीमत 5.64 लाख रुपये हो गई है. जो टॉप मॉडल के लिए 7.47 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है.
वैगनआर दो पेट्रोल इंजन (1.0 लीटर और 1.2 लीटर) ऑप्शन के साथ आती है. छोटा इंजन 67 PS की पावर देता है और बड़ा इंजन 90 PS की पावर जेनरेट करता है.
इन दोनों इंजनों को 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड AMT से जोड़ा गया है. इसके अलावा ये कार CNG ऑप्शन में भी आती है. जो 57 PS का पावर आउटपुट देता है.
कंपनी का दावा है कि इसका 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन 24.35 किमी/लीटर और 1.2 लीटर इंजन 23.56 किमी/लीटर तक का माइलेज देता है.
मारुति वैगनआर का सीएनजी वेरिएंट अपने जबरदस्त माइलेज के लिए मशहूर है. कंपनी का दावा है कि इसका सीएनजी वेरिएंट 33.48 किमी/किग्रा तक का माइलेज देता है.
मारुति वैगनआर में 7-इंच इंफोटेनमेंट, 4-स्पीकर साउंड सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल और रिमोट कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
सेफ्टी के तौर पर इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं.