12 July 2024
BY: Aaj Tak Auto
इंडियन मार्केट में एंट्री लेवल हैचबैक कारों की डिमांड हमेशा से रही है. हालांकि बीते कुछ महीनों से कॉम्पैक्ट SUV गाड़ियों ने इस सेग्मेंट को काफी प्रभावित किया है.
बावजूद इसके कुछ कारें ऐसी हैं जिनकी मांग लगातार बनी हुई है. ऐसी ही एक कार है मारुति सुजुकी वैगन-आर. मारुति की टॉल ब्वॉय कही जाने वाली ये कार लगातार रफ़्तार पकड़े हुए है.
इसकी लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि, इसके लेटेस्ट जेनरेशन मॉडल के तकरीबन 10 लाख यूनिट्स बेच दिए गए हैं.
बता दें कि, इसके लेटेस्ट जेनरेशन मॉडल को कंपनी ने साल 2019 की शुरुआत में पेश किया था. पिछले 5.5 सालों में इसे 10 लाख से ज्यादा खरीदार मिले हैं.
मारुति सुजुकी वैगनआर अपने ख़ास बॉक्सी डिज़ाइन के चलते मशहूर है. ये कार दो पेट्रोल इंजन विकल्प के साथ आती है.
एक वेरिएंट में 1.0 लीटर की क्षमता का इंजन दिया गया है जबकि दूसरे वेरिएंट में 1.2 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन मिलता है. ये इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है.
ये कार CNG वेरिएंट में भी बिक्री के लिए उपलब्ध है, इसका पेट्रोल वेरिएंट 23.56 किलोमीटर और CNG वेरिएंट 34.05 किलोमीटर तक का माइलेज देता है.
इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, 4 स्पीकर वाला म्यूजिक सिस्टम और स्टीयरिंग पर लगे ऑडियो और फोन कंट्रोल मिलते हैं.
इसके अलावा डुअल फ्रंट एयरबैग, EBD के साथ ABS, रियर पार्किंग सेंसर और हिल-होल्ड असिस्ट (AMT वेरिएंट में) को बतौर सेफ्टी फीचर दिया गया है.
इसकी कीमत 5.54 लाख से लेकर 7.42 लाख रुपये के बीच है. छोटी फैमिली के लिए इसे एक आइडियल सिटी कार के तौर पर खूब पसंद किया जाता है.