देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की Wagon R पैसेंजर सेफ्टी टेस्ट में फिसड्डी साबित हुई है.
Global NCAP क्रैश टेस्ट में इस हैचबैक कार को एडल्ट सेफ्टी में महज एक स्टार मिले और चाइल्ड सेफ्टी में जीरो स्टार मिले हैं.
2019 में इसके तत्कालिन मॉडल की टेस्टिंग हुई थी, उस दौरान 2 स्टार मिले थे. यानी मौजूदा मॉडल पैसेंजर सेफ्टी के मामले में उतना सुरक्षित नहीं है.
इस बार ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में मारुति वैगनआर के लेटेस्ट मॉडल को शामिल किया गया. वैगनआर ने कुल 34 प्वाइंट्स में 19.69 प्वाइंट्स स्कोर किया है.
वैगनआर को एक आइडियल फैमिली कार के तौर पर देखा जाता है और शहरों में इसे खूब पसंद करते हैं. लेकिन चाइल्ड सेफ्टी के लिहाज से इस कार ने चौंका दिया.
जहां इस कार को एडल्ट सेफ्टी में सिंगल स्टार मिलते हैं वहीं चाइल्ड सेफ्टी में इसे जीरो '0' स्टार मिले हैं.
यह भी पता चला कि बच्चों को आगे और पीछे दोनों स्थितियों में चोट लगने का उच्च जोखिम था. पूरी डिटेल्ड रिपोर्ट पढ़ने के लिए लिए नीचे क्लिक करें.