भारतीय बाजार में बीते कुछ सालों में कार खरीदारी का तरीका काफी तेजी से बदला है. स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल्स (SUV) ने बाजार में कुछ इस कदर एंट्री की है कि, एंट्री लेवल कारों के अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा.
कम कीमत, बेहतर माइलेज और लो-मेंटनेंस के साथ स्पोर्टी लुक के चलते कॉम्पैक्ट SUV सेग्मेंट तेजी से मशहूर जरूर हुआ है, लेकिन अभी भी हैचैबैक सेग्मेंट की कुछ कारें हैं जिनके आगे सभी फेल हैं.
हैचबैक सेग्मेंट की इन कारों ने बीते महीने शानदार प्रदर्शन किया है और दिलचस्प बात ये है कि इन कारों ने दिग्गज एसयूवी गाड़ियों को पछाड़ते हुए सेल्स चार्ट पर कब्जा किया है, देखें कौन सी हैं वो कारें-
Maruti Wagon R सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कार बनी है. इसके कुल 22,080 यूनिट्स की बिक्री हुई है. इस कार की कीमत 5.54 लाख रुपये से शुरू होती है. इसका पेट्रोल मॉडल 23Km और CNG वेरिएंट 34Km का माइलेज देता है.
Maruti Swift देश की दूसरी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कार बनी है, बीते महीने इसके कुल 20,598 यूनिट्स की बिक्री हुई है. इसकी कीमत 5.99 लाख रुपये से शुरू होती है. इसका पेट्रोल वेरिएंट 22Km और CNG वेरिएंट 30Km का माइलेज देता है.
बलेनो तीसरी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कार बनी है, इसके कुल 16,594 यूनिट्स बेचे गए हैं. इसकी कीमत 6.61 लाख रुपये से शुरू होती है. इसका पेट्रोल वेरिएंट 22Km का और CNG वेरिएंट 30Km का माइलेज देता है.
Maruti Swift देश की दूसरी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कार बनी है, बीते महीने इसके कुल 20,598 यूनिट्स की बिक्री हुई है. इसकी कीमत 5.99 लाख रुपये से शुरू होती है. इसका पेट्रोल वेरिएंट 22Km और CNG वेरिएंट 30Km का माइलेज देता है.